BCA full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम BCA कोर्स के बारे में पढ़ेंगे दोस्तों आज के समय में टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसके कारण कंप्यूटर का चलन भी तेजी से बढ़ता जा रहा है
और हर क्षेत्रों में कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके कारण बहुत से छात्रों का रुचि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बढ़ रहा है और वह कंप्यूटर से रिलेटेड क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं
लेकिन किसी भी क्षेत्र में कैरियर बनाने से पहले उस क्षेत्र के बारे में ज्ञान लेना आवश्यक होता है जिसके लिए कंप्यूटर से रिलेटेड कोर्स की पढ़ाई करनी पड़ती है जिसमें से बीसीए कोर्स भी एक अच्छा ऑप्शन है
जिसे बहुत से छात्र करना चाहते हैं लेकिन उनमें से कुछ छात्रों को बीसीए कोर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है और वह अक्सर इंटरनेट पर BCA से रिलेटेड सर्च करते रहते हैं BCA course kay hai, BCA full form in hindi, BCA course के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, और भी ऐसे कुछ BCA से रिलेटेड सवाल है
जिसके छात्र जानना चाहते हैं और क्या आप भी BCA कोर्स के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर बने रहे और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें इस आर्टिकल में bca course details in hindi और BCA full form in hindi के बारे पूरे विस्तार से बताया गया है
BCA का फुल फॉर्म क्या है | BCA full form in hindi
BCA ka full form (Bachelor of Computer application) होता है और BCA को हिंदी में “कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक” होता है BCA एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है जो कि तीन साल का कोर्स होता है
इस कोर्स में अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर में बारे में बेसिक से लेकर एडवांस तक सिखाया जाता है जिसमें छात्रों को कंप्यूटर के बारे में पूरा ज्ञान दिया जाता है और उन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी सिखाई जाती है
इस कोर्स को करने के बाद अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर से रिलेटेड जानकारियां प्राप्त हो जाती है जिससे अभ्यर्थी कंम्पयूटर से रिलेटेड किसी भी क्षेत्र में बहुत से अपना कैरियर बना सकते हैं
इसे भी पढ़ें।
बीसीए करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
अगर बात कि जाएं BCA कोर्स को कैसे करें BCA कोर्स को करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए तो इसके लिए ज्यादा कुछ योग्यता कि जरूर नहीं है
इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th पास होना चाहिए वो भी कम से कम 55% प्रतिशत के साथ और इसमें Maths subject का होना कंपल्सरी है
BCA कालेज में एडमिशन कि प्रकिया
BCA कोर्स कि पढ़ाई प्राइवेट कालेज तथा गवर्मेंट कालेज इन दोनों कालेजों में होता है और गवर्मेंट कालेज में BCA कोर्स के लिए एडमिशन कि प्रकिया entrance exam के माध्यम से होता है
और बहुत से प्राइवेट कालेजों में भी एडमिशन के लिए entrance exam देना पड़ता है लेकिन वही कुछ प्राइवेट कालेजों में Merit के आधार पर direct अभ्यर्थियों को एडमिशन दिया जाता है
BCA करने कि फीस
BCA कोर्स कि पढ़ाई प्राइवेट कालेज तथा गवर्मेंट कालेज इन दोनों कालेजों में होती है और हर कालेज के फीस में थोड़ा बहुत अंतर होता है
कम या ज्यादा लगता है और वही प्राइवेट कालेज के मुकाबले गवर्मेंट कालेज कि फीस कम लगती है लेकिन फिर भी एक अनुमानित फीस कि बात कि जाएं तो 1 साल यानी 2 सेमेस्टर के फीस के पैसे लगभग
40 हजार से लेकर 70 हजार रुपए तक लगते हैं यह अनुमानित फीस कि रकम बताई गई है कालेज और उनके फैसिलिटी के आधार पर फीस कम या ज्यादा लगते हैं
BCA में कितने सब्जेक्ट होते हैं? | BCA Course Subjects (Semester-wise)
1 semester
- Fundamentals of IT & Computers
- Digital Electronics
- Basic Mathematics
- English Communication
- C Language Lab
2 semester
- Operating Systems and Fundamentals
- Organisational Behaviour
- C Language Advanced Concepts
- Advanced Mathematics
- Advanced C Programming Lab
3 semester
- Database Management Systems
- Open Source Technology
- Software Engineering
- Web-Based Applications
- DBMS and Web Technology Lab
4 semester
- Web Designing
- Data Structures
- Introduction to Linux
- Object-Oriented Programming
- Elective
5 semester
- Software Engineering – II
- Java Programming
- Python Language
- eCommerce and Marketing
- Elective
- Advanced Java and Python Lab
6 semester
- Artificial Intelligence
- Information Security
- Application Development
- Elective
- Project/Dissertation
BCA के कुछ प्रसिद्ध कालेज
Loyla College, Chennai
Guru Gobind Singh Indraprastha University
Lovely Professional University
SRM University, Chennai
Symbosis Institute of Computer Studies and Research, Pune
BCA कोर्स के बाद कैरियर आप्सन
BCA कोर्स को करने के बाद अभ्यर्थियों के कैरियर के लिए बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं अगर अभ्यर्थी चाहे तो BCA का कोर्स कंम्पलीट करने के बाद
उच्च शिक्षा के लिए BCA में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए MCA Course को कर सकते हैं जिसके बाद अच्छी नौकरी पा सकते हैं और अच्छी सैलरी भी मिलती है
लेकिन अगर अभ्यर्थी BCA का कोर्स कंम्पलीट करने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो वह किसी भी प्राइवेट कंपनी आसानी से नैकरी पा सकते हैं
Computer Programmer
BCA का कोर्स कंम्पलीट करने के बाद अगर अभ्यर्थी Computer Programmer के प्रोफाइल पर जाब करते हैं तब उन्हें 3 लाख – 4 लाख per annum कि सैलरी मिल सकती है
System Engineer
BCA का कोर्स कंम्पलीट करने के बाद अगर अभ्यर्थी System Engineer के प्रोफाइल पर जाब करते हैं तब उन्हें 4 लाख – 5लाख per annum कि सैलरी मिल सकती है
Web Developer
BCA का कोर्स कंम्पलीट करने के बाद अगर अभ्यर्थी Web Developer के प्रोफाइल पर जाब करते हैं तब उन्हें 3 लाख – 4 लाख per annum कि सैलरी मिल सकती है
Web Designer
BCA का कोर्स कंम्पलीट करने के बाद अगर अभ्यर्थी Web Designer के प्रोफाइल पर जाब करते हैं तब उन्हें 2 लाख – 5 लाख per annum कि सैलरी मिल सकती है
Software Developer
BCA का कोर्स कंम्पलीट करने के बाद अगर अभ्यर्थी Software Developer के प्रोफाइल पर जाब करते हैं तब उन्हें 4 लाख – 5 लाख per annum कि सैलरी मिल सकती है
बीसीए करने पर कितनी सैलरी मिलती है? | bca full form salary
BCA कि पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर अभ्यर्थी किसी भी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता हैं तो शुरुआत में कम से कम 15 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक
सैलरी मिल सकती है और जैसे-जैसे आपको आपके कार्य में अनुभव होगा और कार्य अनुभव के हिसाब से सैलरी भी अच्छी खासी मिलने लगती है
BCA full form in hindi से रिलेटेड BCA के अन्य फुल फॉर्म
- Building Code of Australia
- Berkshire College of Agriculture
- Bureau Of Criminal Apprehension
- Breast Cancer Action
- Black Coaches Association
- British Car Auctions
- Brethren Colleges Abroad
- Bank Credit Analyst
- Breed Class Average
- Business Council of Australia
- Boston Center for the Arts
- Burst Cutting Area
- Billiard Congress of America
- Bank Central Asia
FAQ – People also ask
Q.1 BCA full form in hindi?
— BCA ka full form hindi में कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक होता है.
Q.2 bca full form in marathi?
— BCA ka full form marathi में बॅचलर ऑफ कॉम्प्युटर ऍप्लिकेशन होता है.
Q.3 बीसीए कौन सी डिग्री होती है?
— बीसीए पोस्ट एक अंदरग्रेजुएट डिग्री है जिसमें कंम्पयूटर से रिलेटेड जानकारियां प्रदान कराई जाती है.
Conclusion – BCA full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हमने BCA कोर्स से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा जैसे कि BCA full form in hindi, BCA कोर्स के लिए योग्यता , BCA collage में प्रवेश कैसे ले आदि ऐसे और
भी BCA कोर्स से संबंधित बहुत ही जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें यह उम्मीद है आपने भी इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पढ़के आपको BCA कोर्स से रिलेटेड जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी
अगर आप BCA कोर्स से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते है या BCA और BCA full form in hindi से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।