BBA full form in hindi | बीबीए का फुल फॉर्म क्या है?



BBA full form in hindi – हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब BBA ka full form और BBA से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों के बारे में पढ़ेंगे BBA का नाम तो आपने जरूर ही सुना होगा

और और इसके बारे में शायद जानते भी होंगे कि और अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि BBA ka full form Bachelor of business Adminstration होता है

बहुत ऐसे छात्र है जो अच्छी शिक्षा हासिल करना चाहते हैं business से रिलेटेड कोर्स कि पढ़ाई करना चाहते हैं तब उनके सामने बहुत सारे कोर्सेस के नाम सामने आता है
और उन्हीं में से एक BBA जब छात्र BBA शब्द का नाम पहली बार सुनते है तो वह यह समझ ही नहीं पाते हैं कि BBA का पूरा नाम क्या है, BBA कौन सा कोर्स है, इस कोर्स को करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

आदि ऐसे BBA से संबंधित बहुत सारे सवाल है जिसके बारे में ज्यादातर अभ्यर्थियों को पता नहीं होता है लेकिन वह इस कोर्स कि पढ़ाई करना चाहते हैं और वह इसके बारे में अच्छे पूरी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं

इसके बारे में अच्छे से जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करने लगते हैं और अगर आप इसके बारे में सर्च करते-करते हमारे इस आर्टिकल पर तों BBA के बारे में पूरी जानकारियां प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल पर बने रहे

और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें इस आर्टिकल में BBA और इसके संबंधित सभी जरूरी जानकारियों के बारे में अच्छे से पूरी जानकारियां दी गई है

BBA full form in hindi | बीबीए का फुल फॉर्म क्या है?

BBA ka full form Bachelor of Business Administration होता है और BBA का मतलब या अर्थ हिंदी में व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक होता है

B – Bachelor of

B – Business

A – Administration

इसे भी पढ़ें।

B.A का फुल फॉर्म क्या है

B.COM का फुल फॉर्म क्या है 

BCA का फुल फॉर्म क्या है

B.Tech का फुल फॉर्म क्या है

BBA kay hai

BBA कोर्स का पूरा नाम Bachelor of Business Administration होता है यह एक ग्रेजुएशन लेवल का डिग्री कोर्स है

और यह कोर्स 3 वर्ष का कोर्स है जिसमें कुल 6 सेमेस्टर होता है और इस कोर्स में Accounting, Applied Statics, Business Communication, Management आदि से संबंधित के बारे में बढ़ाया जाता है

BBA के लिए योग्यता

BBA कोर्स कि पढ़ाई करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th पास होना और प्रतिशत की बात करें तो अभ्यर्थियों कि 12th में कम से कम 50% प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए जिसके बाद वह BBA का कोर्स करने के लिए योग्य हो जाते हैं

BBA कोर्स कैसे करें

BBA कोर्स कि पढ़ाई करने के लिए अभ्यर्थियों इंटर पास कि डिग्री होनी चाहिए जिसके बाद वह BBA कोर्स कि पढ़ाई करने के लिए योग्य हो जाते हैं

और वह top प्रसिद्ध BBA कालेजों में BBA कोर्स कि पढ़ाई करने के प्रवेश लेना चाहते हैं तो BBA के कालेजों में प्रवेश लेने के लिए हर वर्ष entrance exam आयोजित कराई जाती है

और जो अभ्यर्थी BBA कोर्स कि पढ़ाई करना चाहते हैं वह सभी BBA कालेजों में एडमिशन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेते हैं

और जिन अभ्यर्थियों का entrance exam में अच्छे अंक आते हैं उन अभ्यर्थियों को BBA के top प्रसिद्ध BBA कालेजों में एडमिशन मिल सकता है

BBA course के लिए entrance exam

BBA कोर्स के बहुत सारी अलग अलग प्रकार कि entrance exam आयोजित कराई जाती है जैसे बहुत से entrance exam नेशनल लेवल के लिए आयोजित कराई जाती है

अर्थात जो अभ्यर्थी पूरे भारत के Top सबसे प्रसिद्ध BBA कालेजों से अपनी BBA कोर्स कि पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो वह अभ्यर्थी नेशनल लेवल के entrance exam के लिए आवेदन कर सकते हैं

और वह entrance exam को अच्छे नंबरों से पास कर लेते हैं तो उन्हें Top सबसे प्रसिद्ध BBA के कालेजों में एडमिशन मिल सकता है और वैसे ही स्टेंट लेवल और यूनिवर्सिटी लेवल कि भी परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है ये रहे कुछ entrance exam के नाम

  • Symbiosis Entrance Test (SET)
  • Indraprastha University Common Entrance Test (IPU CET)
  • Integrated Program in Management Aptitude Test (IPMAT)
  • Delhi University Joint Admission Test (DU JAT)
  • IPM Aptitude Test
  • NPAT (Narsee Monjee Institute of Management Studies)
  • Christ University Entrance Test (CUET)
  • Joint Integrated Programme in Management Admission Test (JIPMAT)
  • All India Management Association (AIMA)

BBA course के लिए प्रसिद्ध कालेज

  • Indian Institute of Management – Rohtak
  • Symbiosis Center for Management – Pune
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University – Delhi
  • Shahid sukhdev college of business studies – Delhi
  • Maharaja Surajmal Institute – Delhi
  • Jamia Millia Islamia (JMI) – New Delhi
  • Madras Christian College – Chennai
  • Amity School of Business – Noida
  • Maharaja Agrasen Institute of Management Studies – Delhi
  • IMS University Campus – Ghaziabad
  • Madras Christian College-Chennai
  • Christ University – Bengaluru
  • Mount Carmel College – Bangalore
  • Banasthali University – Rajasthan
  • Vivekanand Institute of Professional Studies – Delhi

बी बी ए कोर्स की फीस कितनी है?

BBA कोर्स कि पढ़ाई कि फीस की बात करें तो इस कोर्स पढ़ाई प्राइवेट कालेज तथा गवर्मेंट कालेज इन दोनों कालेजों में होती है

और अगर बात करें गवर्मेंट कालेज के फीस कि तो प्राइवेट कालेज के मुकाबले गवर्मेंट कालेज कि फीस कम लगती है और अगर entrance exam के माध्यम से कालेजों में BBA course करते हैं

तब कालेज कि फीस 30 हजार रुपए से लेकर 60 हजार रुपए तक 1 साल का लग सकता है और वही प्राइवेट कालेजों कि फीस बात करें तो गवर्मेंट कालेजों के मुकाबले काफी ज्यादा लगता है

अगर अनुमानित फीस कि बात करें तो लगभग 1 लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक 1 साल का लग सकता है और यह कालेज के उपर भी डिपेंड करता है कि वह क्या क्या facilities उपलब्ध कराते हैं

BBA course subject syllabus | बीबीए में कौन कौन से विषय होते हैं?

  • business organisation
  • business communication
  • fundamentals of accounting
  • Business Mathematics
  • management concept and practices
  • Organizational Behaviour
  • Managerial Economics
  • Management Accounting
  • Business Environment

BBA course के बाद कैरियर आप्सन | बी बी ए करने के बाद क्या करें?

BBA कोर्स कि पढ़ाई पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों के कैरियर के लिए बहुत रास्ते खुल जाते हैं और अगर अभ्यर्थी BBA कोर्स कि पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे कि और पढ़ाई करना चाहते हैं

BBA कोर्स में मास्टर डिग्री हासिल करना चाहते हैं MBA कोर्स कि पढ़ाई कर सकते हैं और यह MBA ग्रेजुएशन लेवल डिग्री कोर्स होता है लेकिन जो अभ्यर्थी BBA कोर्स कि पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे कि पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं

या नहीं कर पाते हैं और वह नौकरी करना चाहते हैं तो उन लोगों के लिए बहुत job विकल्प होता है उन्हें  प्राइवेट तथा गवर्मेंट सेक्टरों में नौकरी मिल सकती है

BBA कोर्स के बाद job profile

  • Finance Manager
  • Marketing Manager
  • Research Analyst
  • Financial analyst
  • Bank jobs
  • Hr Manager

BBA कोर्स के बाद सैलरी

अब हमने BBA कोर्स से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में तो अच्छे से जान लिया लेकिन बहुत से अभ्यर्थियों में आता रहता है

BBA कोर्स कि पढ़ाई पूरी करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है तो सैलरी कि बात करें तो यह भी जानना जरूरी है BBA कोर्स कि पढ़ाई पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों किसी कंपनी में किस job profile पर नौकरी कर रहा है

उस हिसाब से सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है लेकिन फिर एवरेज सैलरी कि बात करें तो सुरू आती समय कम से कम 15-20 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है और समय और अनुभव के साथ सैलरी भी बढ़ती है

FAQ – People also ask

Q.1 BBA full form in hindi? 

Ans- BBA ka full form hindi में व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक होता है.

Q.2 BBA full form in english? 

Ans- BBA ka full form English में Bachelor of Business Administration होता है.

Conclusion – BBA full form in hindi

आज के इस आर्टिकल में हम सबने BBA के बारे में उससे संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा जैसे कि BBA kay hai, BBA full form in hindi, BBA के लिए योग्यता, आदि

ऐसे और BBA से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हम यह उम्मीद करते हैं आपने इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़कर आपको

BBA से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप BBA ka full form या BBA से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment