B.com full form in hindi | बी.कॉम का फुल फॉर्म क्या है

b.Com full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम b.com full form और b.Com कोर्स के बारे में पढ़ेंगे क्योंकि हर छात्र का अपना अपना अलग-अलग इंटरेस्ट होता है वैसे ही बहुत से अभ्यर्थी b Com कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं 

और b Com करने के बाद उससे रिलेटेड फिल्द में अपना करियर बनाना चाहते हैं पर उनमें से कुछ छात्रों को b.Com कोर्स के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं होती और उहे b Com का फुल फॉर्म क्या है 

यह भी पता नहीं होता है और क्या आपको भी b Com ka full form kay hai यह नहीं पता है और आप इसकेे बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में b.Com कोर्स के बारे में पूरी जानकारियां दी गई है 

B.com full form in hindi | B.COM का फुल फार्म क्या है 

B com ka full form या पूरा नाम “Bachelor of Commerce” होता है और b Com को हिंदी में “वाणिज्य में स्नातक” करना कहते हैं  

इसे भी पढ़ें।
BSC का फुल फॉर्म क्या है
B.TECH का फुल फॉर्म क्या है
MA का फुल फॉर्म क्या है
M.COM का फुल फॉर्म क्या है

B.com क्या है B com kay hai 

b Com का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ कॉमर्स होता है यह एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री का कोर्स है इस कोर्स में कॉमर्स सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है 

अगर आप हाई स्कूल या इंटर की पढ़ाई कर रहे हैं या पढ़ाई पूरी कर चुके हैं 

तो आपने अगर इंटर में कॉमर्स सब्जेक्ट से पढ़ाई की होगी तो आपको पता ही होगा कि कॉमर्स में बैंकिंग,एकाउंटिंग से रिलेटेड पाठ्यक्रम के बारे में पढ़ाया जाता है 

और बीकॉम कोर्स से पढ़ाई पूरी करने के बाद एकाउंटिंग बैंकिंग तथा बिज़नेस फील्ड इन जैसे क्षेत्रों में कैरियर बनाया जा सकता है 

और b Com कोर्स को वहीं छात्र करते हैं जिन छात्रों का रूची बैंकिंग,एकाउंटिंग जैसे क्षेत्रों में होता है और वह इन जैसे क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं 

और B com कोर्स में तीन सबसे लोकप्रिय कोर्स होते हैं 1.b.COM general 2.B.COM honour 3.B.COM llb यह कोर्सेज है 

और ज्यादातर छात्र इन्हीं कोर्से में से किसी एक कोर्स से अपनी B com की पढ़ाई पूरी करते हैं आइए b.COM general कोर्स के बारे में जानते हैं 

इस कोर्स में Accountancy, Taxation, financial accounting, company law ऐसे अन्य syllabus के बारे में पढ़ाया जाता है 

B.com कोर्स कैसे करें | b.com kaise kare 

जिन छात्रों का रूची बैंकिंग,एकाउंटिंग बिज़नेस फील्ड जैसे क्षेत्रों में हैं और वह आगे चलकर बैंकिंग,एकाउंटिंग,बिज़नेस जैसे क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं 

और उसके लिए B com कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो B com कोर्स की पढ़ाई करने के लिए छात्रों को 12th पास होना चाहिए वो भी कॉमर्स या साइंस से पास होना चाहिए 

B com कोर्स की पढ़ाई करने के लिए कालेज में एडमिशन लेने के लिए दो प्रकिया होती है पहला है merit base में डायरेक्ट छात्रों को उनके अंकों के आधार पर 

कालेजों में एडमिशन दिया जाता है और दूसरा है entrance exam के माध्यम से कालेजों में एडमिशन दिया जाता है और ज्यादातर कालेजों में entrance exam के माध्यम से ही एडमिशन दिया जाता है  

बीकॉम कब करते हैं? 

कोई भी छात्र 12th की पढ़ाई पूरी करने के बाद बीकॉम कोर्स को कर सकते हैं लेकिन बीकॉम कोर्स की पढ़ाई ज्यादातर तर वह छात्र करते हैं 

जो commerce की पढ़ाई करते हैं और commerce में इंटरेस्ट रखते हैं क्योंकि बीकॉम में commerce से रिलेटेड के बारे में पढ़ाय  जाता है 

B.com कोर्स के लिए entrance exam 

  • IPU CET 
  • TIS NET 
  • BHU CET 
  • SUAT  

B.com कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता 

B com कोर्स को करने के लिए एवं कालेज में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी 12th में 50% से पास होना चाहिए वो भी कॉमर्स या साइंस के विषयों के साथ और हमने ऊपर पढ़ा 

कि B com कोर्स की पढ़ाई करने के लिए कालेज में एडमिशन लेने के लिए दो प्रकिया होती है पहला है 

merit base में डायरेक्ट छात्रों को उनके अंकों के आधार पर कालेजों में एडमिशन दिया जाता है 

और दूसरा है entrance exam और ज्यादातर कालेजों में entrance exam के माध्यम से ही एडमिशन दिया जाता है   

बीकॉम की फीस कितनी है

B com कोर्स की पढ़ाई गवर्मेंट कालेज और प्राइवेट कालेज इन दोनों कालेजों में होती है और अभ्यर्थी इस इन दोनों कालेजों से अपनी 

B com कोर्स की पढ़ाई पूरी करते हैं और बात की जाए की इन दोनों कालेजों में B com कोर्स की पढ़ाई करने के लिए फीस कितना लगता है 

तो B com के प्राइवेट कालेजों में 10 से 20 हजार रुपए प्रति वर्ष लगते है और वही गवर्मेंट कालेजों में प्राइवेट कालेजों के मुकाबले फीस थोड़े कम लगते हैं 

गवर्मेंट कालेजों में 5 से 10 हजार रुपए प्रति वर्ष तक लगते हैं हमारी बताई गई फीस की रकम अनुमानित है कुछ कालेजों की फीस की रकम कम या ज्यादा हो सकता है 

B.com कोर्स के लिए इंडिया के चुनिंदा कालेज

  • श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स – न्यू दिल्ली 
  • गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी – बंगलोर 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजिस्थान – जयपुर 
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी – लखनऊ 
  • जैन यूनिवर्सिटी – बंगलोरे 
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी – चंडीगढ़ 
  • एनआईएमएस यूनिवर्सिटी – जयपुर 
  • हंस राज कॉलेज – न्यू दिल्ली 
  • निज़ाम कॉलेज – हैदराबाद 
  • बीबीडी यूनिवर्सिटी – लखनऊ 

B.com कोर्स के बाद क्या करें  

B com कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बहुत से अभ्यर्थियों मन में यह सवाल आता है कि B com कोर्स के बाद क्या करें एवं करियर आप्सन क्या है 

तो हम आपको बता दें B com कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर आप चाहें तो M COM की पढ़ाई करके पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते हैं 

या CA, MBA की भी पढ़ाई कर सकते हैं और आप पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद चाहे तो PHD करने के लिए (D.COM) यानी Doctor of Commerce या (DBA) Doctor of Business Administration और LLb  इन कोर्स को भी कर सकते हैं 

लेकिन अगर आप आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो इन क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं 

B.com कोर्स करने के बाद रोजगार क्षेत्र 

B com कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों के लिए बहुत सारे कैरियर आप्सन खुल जाते हैं 

और अगर वह चाहे तो B com कोर्स  को करने के बाद उच्च शिक्षा की तैयारी भी कर सकते लेकिन वह आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं 

और वह नौकरी करना चाहते हैं तब भी उन अभ्यर्थियों के लिए एकाउंटिंग बैंकिंग के अलावा कई अन्य सरकारी डिपार्टमेंट में नौकरी कर सकते हैं जैसे 

  • अकाउंटेंट
  • एचआर
  • स्टॉक ब्रोकरेज
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
  • इंडियन रेलवे
  • इंडियन नेवी
  • सिविल सर्विस में नौकरी
  • इंडियन आर्मी
  • इंडियन एयरफोर्स
  • बैंकिंग और इन्शुरन्स
  • टैक्स कंसलटेंट
  • कंपनी सेक्रेटरी
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट 

FAQ – People also ask 

Q.1 b.com full form in hindi? 

— b.com ka full form hindi में वाणिज्य में स्नातक होता है

Q.2 b.com full form in marathi? 

— b.com ka full form marathi में बॅचलर इन कॉमर्स होता है

Conclusion – B.Com full form in hindi 

आज के इस आर्टिकल में हम सबने B Com के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ा जैसे कि B com full form in hindi, B com kay hai, b.com kaise kare, B.com कोर्स  के लिए entrance exam, B.com कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता 

आदि ऐसे और भी B.com से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पढ़ के आपको B.com के बारे में जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी

और अगर आप B.com से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं या b.com full form in hindi या B.com से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment