B.A full form in hindi | बीए कोर्स का फुल फॉर्म क्या है

 

B.A full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में B.A के बारे में जानेंगे क्योंकि बहुत से ऐसे छात्र है जिनके मन में B.A को लेकर बहुत से सवाल होते हैं खासकर वह छात्र जो इंटर के क्लास में पढ़ रहे होते हैं 

या इंटर फाइनल कर चुके हैं और वह आगे की ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं लेकिन वह समझ नहीं पाते कि वह कौन-से विषय से ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करें हालांकि यह सवाल ज्यादा छात्रों के सामने नहीं आते हैं 

क्योंकि 11th/12th के एडमिशन के समय ही वह अपने इंटरेस्ट के हिसाब से विषय का चयन करते हैं ताकि बाद में उसी विषय से ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी कर सकें b.a ka full form bachelor of art होता है 

और ba से ग्रेजुएशन वहीं छात्र करते हैं जो कक्षा 11th/12th में कला विषय से पास हुए होते हैं तो आइए B.A के बारे में अच्छे से जानते हैं कि BA kya hai, ba full form in hindi, ba ko karne ke liye yogyta, और भी BA से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियां इस आर्टिकल में दि गई है

बीए का फुल फॉर्म क्या है| BA full form in hindi

BA ka full form या BA का पूरा नाम (bachelor of art) होता है और इसे हिन्दी में (कला स्नातक) कहा जाता है यह ग्रेजुएशन का कोर्स है 

जोकि 3 साल का होता है जो छात्र इंटर की पढ़ाई कला विषय से पूरी करते हैं उन्ही छात्रों के लिए यह कोर्स होता है वही छात्र अपनी आगे की पढ़ाई B.A ग्रेजुएशन कोर्स से पूरी करते हैं 

इसे भी पढ़ें। 

M.A का फुल फॉर्म क्या है

M.Com का फुल फॉर्म क्या है

B.COM का फुल फॉर्म क्या है

B.TECH का फुल फॉर्म क्या है

BSC का फुल फॉर्म क्या है

NEET का फुल फॉर्म क्या है

BA क्या है | BA kay hai  

BA ka full form bachelor of art होता है BA एक ग्रेजुएट कोर्स है जो बच्चे कक्ष 12th Art विषय से पास करते हैं और वह ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो उन बच्चों के लिए बीए ग्रेजुएट कोर्स है हालांकि art का विषय बना ही है उन बच्चों के लिए पढ़ने में कमजोर होते हैं 

इंटर कि कक्षा में प्रवेश लेते समय ही छात्राएं अपने विषय का चयन करते हैं जिस छात्र का जिस विषय में interest होता है वो अपने हिसाब से विषय का चयन करता है जैसे math, science, commerce, इन जैसे विषयों का चयन करते हैं यह सारी विषय पढ़ने में काफी कठीन होती है 

और exam में इन जैसे विषयों में पास होना भी मुश्किल होता है इसलिए जो बच्चे पढ़ने में थोड़े कमजोर होते हैं जिन्हें math, science, commerce जैसे विषयों को पढ़ना कठीन लगता है वह छात्र कला यानी Art के विषय से अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं चाहे वह इंटर  की पढ़ाई हो या ग्रेजुएशन की पढ़ाई हो ।

BA Graduation करने के लिये योग्यता 

B.A में प्रवेश लेने के लिए कोई बहुत योग्यता की जरूरत नहीं है BA में प्रवेश लेने के लिए बस 12th क्लास पास होना चाहिए चाहे किसी भी विषय से इंटर पास किया हो । हालांकि की BA ऐसे छात्र करते हैं जो पढ़ने में थोड़े कमजोर होते हैं सिर्फ BA करने से कुछ बहुत फायदा नहीं मिलता है जब तक आगे की और पढ़ाई न की जाए । 

BA Graduation करने में फीस कितना लगता है 

BA ग्रेजुएट कोर्स को गवर्मेंट कालेज एवं प्राइवेट कालेज इन दोनों से किया जा सकता है अगर आप प्राइवेट कालेज से BA ग्रेजुएट कोर्स को करते हैं तो वहां गवर्मेंट कालेज के मुकाबले फीस के पैसे थोड़े ज्यादा लगते हैं प्रतिवर्ष के फीस के पैसे 8 हजार रुपए से लेकर 12 हजार रुपए तक लगते हैं 

और वहीं अगर बात की जाए गवर्मेंट कालेज की तो  BA ग्रेजुएट कोर्स को करने के लिए प्रतिवर्ष के 4 हजार रुपए से लेकर 9 हजार रुपए तक लगते हैं हालांकि की यह बताये हुए फिस के पैसे एकदम सटीक नहीं है क्योंकि हर राज्यो के कालेजों के हिसाब से फीस के पैसे में थोड़ा कम या ज्यादा का अंतर हो सकता है 

B.A में प्रवेश की प्रक्रिया 

BA में प्रवेश लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है इसके लिए किसी भी प्रकार के प्रवेश परीक्षा देने की जरूर नहीं होती है बस इंटर पास होना चाहिए फिर आप अपने यहां के गवर्मेंट कालेज या प्राइवेट कालेज 

किसी भी कालेज में अपने हिसाब से प्रवेश ले सकते हैं लेकिन गवर्मेंट कालेज से BA करने के बहुत से फायदे हैं और गवर्मेंट कालेज के डिग्री की वैल्यू भी बहुत होती है यह तो आप जानते ही होंगे। 

बीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं? 

बीए के कोर्स मे केवल तीन विषयों का चयन करना होता है इसमें सामान्यतः अंग्रेजी, गणित, समाजशास्त्र, भूगोल, शिक्षा, अर्थशास्त्र, इतिहास, दर्शन, गृह विज्ञान और सामाजिक कार्य के विषय बीए के कोर्स सम्मिलित किया जाता है 

  • History
  • Education
  • Economics
  • Geography
  • Sanskrit
  • Sociology
  • Literature
  • Archaeology
  • Anthropology
  • Hindi
  • German
  • English
  • French
  • Philosophy
  • Psychology
  • Mathematics
  • Library Science
  • Political Science
  • Public Administration 

बीए के प्रसिद्ध कॉलेज (FAMOUS COLLEGE OF B.A.) 

  • Symbiosis College, Pune
  • Loyola College, Chennai
  • Hans Raj College, Delhi
  • Presidency College, Kolkata
  • Christ College, Bangalore
  • Stephen’s College, Delhi
  • Xavier’s College, Mumbai
  • Sophia College for Women, Mumbai
  • Xavier’s College, Ahmedabad
  • Lady Shree Ram College for Women, Delhi

FAQ – People also ask 

Q.1 B.A full form in hindi? 

— B.A ka full form hindi में कला स्नातक कहा जाता है.

Q.2 B.A का कोर्स कितने साल का होता है? 

— B.A का कोर्स 2 साल का होता है.

conclusion – BA full form in hindi

आज के इस आर्टिकल में हमने BA  के बारे में बहुत सी जानकारियां के बारे में पढ़ा जैसे कि Ba kya hai, ba full form in hindi, ba ko karne ke liye yogyta, और भी BA से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में पूरा पढ़ा और हमें उम्मीद है 

कि आपने भी इस आर्टिकल को सूरूआत से अंत तक पूरा पढ़ा होगा और आप BA के बारे मेंं अच्छे से  जान गए होंगे अगर आप BA या ba full form in hindi से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद ।



Leave a Comment