ADCA full form in hindi – हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब adca ka full form और adca से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों के बारे में पढ़ेंगे adca शब्द का नाम तो आपने सुना ही होगा
और शायद आप इसके बारे में जानते भी होंगे या शायद नहीं भी जानते होंगे अगर नहीं जानते हैं दोस्तों बढ़ते समय के साथ टेक्नोलॉजी का क्षेत्र भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से कंम्पयूटरों का चलन भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है
और लगभग हर क्षेत्रों के कार्य डिजिटल तरीके से किया जा रहा है जिसकी वजह से कंम्पयूटर से रिलेटेड नौकरी का स्कोप भी तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसके कारण लगभग सभी छात्रों का रूचि कंम्पयूटर के क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है
जिसकी वजह से वह लोग कम्प्यूटर से संबंधित पढ़ाई-लिखई करके वह अभ्यर्थी कंम्पयूटर के क्षेत्र में ही अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और वैसे तो कम्प्यूटर से संबंधित बहुत सारे कोर्सेस है लेकिन बहुत से छात्र है
जो adca का नाम पहली बार सुनते हैं adca का कोर्स करना चाहते हैं लेकिन उन्हें adca कोर्स के बारे में ज्यादा कुछ भी पता नहीं होता है कि adca full form क्या है, adca कोर्स को करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, और इस कोर्स को कैसे करें।
आदि ऐसे और adca से रिलेटेड कुछ सवाल हैं जो लोगों को पता नहीं होता है और वह इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते है तों इस आर्टिकल पर बने रहे
और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें इस आर्टिकल में adca ka full form और adca से रिलेटेड सभी जानकारियों के बारे में पूरी जानकारियां अच्छे से दी गई है
ADCA full form in hindi | कंप्यूटर में एडीसीए का फुल फॉर्म क्या है?
ADCA ka full form Advance Diploma in Computer Application होता है और adca का मतलब हिंदी में कंप्यूटर एप्लीकेशन में एडवांस डिप्लोमा होता है
A – Advance
D – Diploma
C – Computer
A – Application
इसे भी पढ़ें।
ADCA kay hota hai
ADCA कोर्स का पूरा नाम Advance Diploma in Computer Application होता है यह एक एडवांस लेवल का डिप्लोमा कोर्स है और यह कोर्स सिर्फ 1 साल का कोर्स होता है यह कोर्स तो सिर्फ एक साल का है
लेकिन यह कोर्स काफी फायदेमंद है और खासकर के उस छात्रों के लिए यह काफी अच्छा कोर्स है जो 3-4 साल के कोर्स को नहीं करना चाहते या उसके पास उतना समय नहीं होता है तो उन छात्रों के यह कोर्स काफी अच्छा कोर्स है
यह कोर्स सॉफ्टवेयर बेस कोर्स है जिसे करने के अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में अच्छी नालेज हासिल हो जाती है यह कोर्स एक साल का होता है और इसमें दो सेमेस्टर होते हैं
ADCA कोर्स क्यों करना चाहिए
दोस्तों आज के समय में बढ़ते समय के साथ टेक्नोलॉजी भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है और जिसकी वजह से कंम्पयूटरों का चलन व उपयोग भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है
और लगभग हर क्षेत्रों के सभी कार्य आनलाइन कम्प्यूटर के माध्यम से किया जा रहा है जिसकी वजह से कंम्पयूटर से संबंधित कार्य प्रोफाइल पर नौकरी भी बढ़ती जा रही है और जिन अभ्यर्थियों का रूचि कंम्पयूटर से संबंधित क्षेत्रों में है
तो अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर से संबंधित कोर्सेस को करना चाहिए और जिन अभ्यर्थियों कि रूचि भले ही किसी और क्षेत्र में है
तो क्या हुआ उन अभ्यर्थियों को भी कम्प्यूटर से संबंधित कोर्सेस को करना चाहिए क्योंकि कम्प्यूटर से संबंधित कोर्सेस को करने कम्प्यूटर के पूरा basic to advanced ज्ञान हासिल हो जाता है जो आगे चलकर काफी काम आ सकता है
ADCA कोर्स के लिए योग्यता
ADCA कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th पास होना चाहिए।
ADCA कोर्स में एडमिशन कैसे ले
ADCA कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थियों को 12th पास होना चाहिए जिसके बाद वह ADCA कोर्स को करने के लिए योग्य हो जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी कालेजों या इंस्टिट्यूट है
जिसमें ADCA कोर्स को करने के लिए 12th पास के साथ किसी भी प्रकार कि कंम्पयूटर कि डिग्री भी मांगी जाती है और कालेजों में या फिर इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए
entrance exam कि परीक्षा कराई जाती है और कुछ ऐसी कालेज या इंस्टिट्यूट होते हैं जहां बिना किसी entrance exam के डायरेक्ट एडमिशन हो जाता है
ADCA कोर्स की फीस
ADCA कोर्स के लिए किसी कालेज या किसी इंस्टिट्यूट के द्वारा 8000 रूपय से लेकर 40,000 हजार रूपए तक या उससे ज्यादा भी लग सकते है। ADCA कोर्स की फीस उस कालेज या संस्थान पर निर्भर करता है।
ADCA 1st Semester Syllabus
- Microsoft Excel
- Microsoft
- microsoft powerp
- Computer Networking And Multim
- microsoft office
- computer fundamentals
- operating sy
- basic program
- email and inte
- computer gra
- Window XP/V
- microsoft database access
ADCA 2nd Semester Syllabus
- Tally
- visual basic
- C programming
- c++ programming
- CorelDraw
- Photoshop
ADCA कोर्स के लिए कुछ प्रसिद्ध कालेज
- Acharya narendra dev collage,Delhi
- Rajeswari arts and sciences College for women, tamil nadu
- Saraswati college of arts and sciences, Tamil Nadu
- Birla institute of technology education (bite) , new Delhi
- Dr, RN satwante college, haryana
- Meena shah institute of technology & Management, uttar pradesh
- s.kula women’s college, Manipur
- Giit- Global institute of information technology, haryana
- Maharishi koutilya Academy (mka), Madhya Pradesh
- institute of career development (icdl) , lucknow
- DC- Durga college, Chhattisgarh
ADCA कोर्स के बाद कैरियर आप्सन
ADCA कोर्स को करने के बाद अभ्यर्थी अगर इस फिल्द में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं
तो वह चाहे तो PG deploma भी कर सकते हैं या जाहे तो कोडिंग के बारे नालेज सार्ट कोर्सेस को कर सकते हैं जिसके बाद
अभ्यर्थियों के लिए कैरियर के बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं और ADCA कोर्स को कंम्पलीट करने के बाद अभ्यर्थी इस job profile पर जाब कर सकते हैं
it security
ERP basics
Pc Assembly
E-business
Computer operator
DTP operator
graphics designer
Front office executive
photo editor
customer support executive
HTML Coder etc.
ADCA कोर्स के बाद सैलरी | adca course fees
ADCA कोर्स को कंम्पलीट करने के बाद अभ्यर्थियों कि सालाना सैलरी कम से कम 3.5-4.0 लाख तक मिलती है और समय और अनुभव के साथ सैलरी भी बढ़ती है
FAQ – People also ask
Q.1 ADCA full form in hindi?
Ans- ADCA ka full form hindi में कंप्यूटर एप्लीकेशन में एडवांस डिप्लोमा होता है.
Q.2 ADCA full form in english?
Ans- ADCA ka full form English में Advance Diploma in Computer Application होता है.
Conclusion – ADCA full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हम सबने ADCA के बारे में उससे संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा जैसे कि ADCA kay hota hai, ADCA full form in hindi, ADCA कोर्स क्यों करना चाहिए आदि
ऐसे और ADCA से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हम यह उम्मीद करते हैं आपने इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़कर आपको
ADCA से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप ADCA ka full form या ADCA से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।