सीडीएस का फुल फॉर्म क्या है | CDS full form in hindi

CDS full form in hindi – हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सब cds ka full form और cds से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे पूरे विस्तार से पढंगे cds शब्द का नाम तो आपने पहले 

कभी ना कभी कही ना कही तो जरूर सुना होगा और हालांकि वह बात अलग है कि CDS का सिर्फ एक ही फुल फॉर्म नहीं होता है ब्लिक इसके बहुत सारे फुल फॉर्म होते हैं जिनका मतलब अलग-अलग होता है 

लेकिन अगर आप आम्री में भर्ती होने की या सेना का जवान बनने कि तैयारी कर रहे हैं तो आप CDS के बारे में तो जरूर जानते होंगे या फिर नहीं भी जानते होंगे क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जो CDS का नाम पहली बार सुनते हैं 

तो उन्हें इसके बारे में कुछ पता नहीं होता है और वह इसके बारे में अच्छे से जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करने लगते हैं और क्या आपको भी CDS के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है 

और आप भी CDS के बारे में अच्छे से जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते करते हमारे इस आर्टिकल पर आए हैं तो CDS के बारे में अच्छे से जानने के लिए 

इस आर्टिकल पर बने रहे और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें इस आर्टिकल में CDS ka full form और CDS से संबंधित पूरी जानकारियां अच्छे से दी गई है 

CDS full form in hindi | CDS का फुल फॉर्म क्या है 

CDS ka full form Combined Defence Services होता है और CDS का मतलब हिंदी में सम्मिलित रक्षा सेवा होता हैै 

CDS का exam भारत के तीनों सेनाओं Indian military, Air Force, Navy इन तीनों सेनाओं के आफिसर पदों के लिए इस परीक्षा को आयोजित किया जाता है 

और जिन अभ्यर्थियों का आर्मी में जाने का सपना होता है आर्मी में आफिसर के पद पर भर्ती होना चाहते हैं चाहे वो Indian military या Air Force या फिर Navy वो सब अभ्यर्थी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं 

इसे भी पढ़ें।

CHO का फुल फॉर्म क्या है व कैसे बनें

DFO का फुल फॉर्म क्या है

PSC का फुल फॉर्म क्या है

REET का फुल फॉर्म क्या है

CDS kay hota hai 

CDS का पूरा नाम Combined Defence Services होता है हमारे भारत देश में सेनाओं को मुख्य रूप तीन भागों में बांटा गया है पहला है Indian military और दूसरा है Air Force और तीसरा है 

Navy और यह तीनों सेनाओं के पदों के लिए के CDS यानी कि Combined Defence Services कि परीक्षा आयोजित कराया जाता है जो हर वर्ष में दो बार इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है 

जिसे UPSC यानी union Public Service Commission के द्वारा कंडक्ट करा जाता है और जिन अभ्यर्थियों का आर्मी में जाने का सपना होता है आर्मी में आफिसर के पद पर भर्ती होना चाहते हैं 

चाहे वो Indian military या Air Force या फिर Navy वो सब अभ्यर्थी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और हर साल लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठते हैं लेकिन उनमें से बहुत कम ऐसे अभ्यर्थी होते है 

जो इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर पाते हैं और अपना आर्मी में आफिसर बनने के सपने को पूरा कर पाते हैं इस एग्जाम में रिटर्न द पेपर और इंटरव्यू से अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होता है 

CDS exam के लिए योग्यता  

CDS एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ये होनी चाहिए

  • इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी रिकग्राइण्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट कि डिग्री होनी चाहिए।
  • इंडियन नेवल एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री कि डिग्री होनी चाहिए।
  • Airforce एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है, साथ ही कक्षा 12th में math और physics का विषय होना भी कम्पलसरी है। 
  • officers training academy के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी रिकग्राइण्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट कि डिग्री होनी चाहिए।

CDS exam के लिए Nationality criteria 

CDS exam के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भारत, भूटान, नेपाल के नागरिक होना चाहिए।

CDS exam के लिए आयु सीमा 

CDS exam को देने के लिए अभ्यर्थियों को अन्य योग्यताओं के साथ साथ आयु सीमा पर भी काफी ध्यान देना चाहिए क्योंकि आयु सीमा के लिए भी कंडीशन लागू किया गया जो इन तीनों सेनाओं के लिए लागू किया गया है वो कुछ इस प्रकार है 

  • इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों कि उम्र कम से कम 19 वर्ष से लेकर ज्यादा से ज्यादा 24 वर्ष तक होनी चाहिए 
  • इंडियन एयरफोर्स एकेडमी के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों कि भी उम्र 19 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तक होनी चाहिए 
  • इंडियन नेवल एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 19 वर्ष से लेकर ज्यादा से ज्यादा 24 वर्ष तक होनी चाहिए 
  • और राकेश्वर सैनिक एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 19 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक होनी चाहिए।  

CDS exam के लिए marital status 

CDS exam के सभी चरणों को पास करके जो अभ्यर्थी सेना में भर्ती होना चाहते हैं जो सेना जाकर अपने भारत देश के लिए कुछ कर गुजरने का सपना पूरा करना चाहते हैं 

तो उन्हें यह सबसे जरूरी बातों को ध्यान में रखना जरूरी है जोकि है marital status यानी कि CDS exam के द्वारा जो अभ्यर्थी आम्री में भर्ती होना चाहते हैं तो आम्री के कुछ पदों के लिए marital status के लिए criteria रखी गई है जैसे कि 

  • इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले  अभ्यर्थियों को unmarried यानी कि शादी सुदा नहीं होना चाहिए 
  • इंडियन नेवल एकेडमी के लिए भी आवेदन करने वाले  अभ्यर्थियों को unmarried यानी कि शादी सुदा नहीं होना चाहिए 
  • एयर फोर्स एकेडमी के लिए married or unmarried दोनों चलेगा 
  • आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी के लिए male candidates के लिए married or unmarried यह दोनों चलेगा और female candidates के लिए अनमैरिड या इश्यूलेस डिवोर्सी या इश्यूलेस विडो । 

CDS exam pattern 

CDS का पेपर UPSC के द्वारा आयोजित किया जाता है जोकि दो चरणों में आयोजित किया जाता है 

  • Return Test
  • interview Test

Return Test

इस टेस्ट में कुल तीन चरणों में पेपर होते हैं जोकि तीन अलग-अलग विषयों का होता है पहला पेपर english का होता है और दूसरा पेपर general knowledge का होता है 

और तीसरा पेपर elementary mathematic का होता है और यह तीनों पेपर objective type के होते हैं यानी हर एक प्रश्र के चार जवाब होता है जिसमें से एक सही जवाब को सलेक्ट करना होता है 

और इन तीनों पेपरों को हल करने के लिए 2-2 घंटे का समय दिया जाता है और यह तीनों पेपर 100-100 अंकों का होता है 

interview Test

इस टेस्ट में intelligent test और personality test लिया जाता है और इस टेस्ट में negative marking भी होता है यानी हर गलत जवाब नंबर कांटे जातें हैं

Physical Eligibility

CDS एग्जाम में सफलतापूर्वक पास होने के लिए अभ्यर्थियों को physical और mentally फिट होना बहुत जरूरी है। और इसमें physical और mentally का टेस्ट भी होता है 

 इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों कि Eyes, Height और Weight रिलेटेड कंडीशंस फुलफिल होनी चाहिए। कैंडिडेट की फिजिकल एलिजिबिलिटी से जुड़ी बहुत सारी कंडीशंस सही होनी चाहिए 

और जो अभ्यर्थी इन चरणों के साथ साथ physical और mentally टेस्ट को पास करते हैं वहीं सेलेक्ट हो पाते हैं और इसलिए अगर आप CDS एग्जाम कि तैयारी कर रहे हैं या इससे लिए आवेदन करना चाहते हैं 

तो उससे पहले आपको लोगों को CDS exam से जुड़ी हर कंडीशन और क्राइटेरिया को अच्छे से समझ लें ताकि आगे चलकर एग्जाम या सलेक्शन से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम आपको फेस ना करनी पड़े।  

FAQ – People also ask 

Q.1 CDS full form in hindi? 

Ans– CDS ka full form hindi में सम्मिलित रक्षा सेवा होता है.

Q.2 CDS full form in english? 

Ans– CDS ka full form English में Combined Defence Services होता है.

Q.3 CDS full form in marathi? 

Ans– CDS ka full form marathi में संयुक्त संरक्षण सेवा होता है.

Conclusion – CDS full form in hindi 

आज के इस आर्टिकल में हम सबने CDS के बारे में उससे संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा जैसे कि CDS kay hota hai, CDS full form in hindi, CDS exam के लिए योग्यता आदि 

ऐसे और CDS से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हम यह उम्मीद करते हैं आपने इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़कर आपको 

CDS से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप CDS ka full form या CDS से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment