यूपीएस का फुल फॉर्म क्या है | UPS full form in hindi

ups full form in hindi – बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ कम्प्यूटर का इस्तेमाल आज के समय में हर क्षेत्रों में किया जा रहा है और बहुत से लोगों और छात्रों के पास कम्प्यूटर या लेपटॉप भी होगा जिससे वह अपने कार्यों को करते होंगे और उसके पास कम्प्यूटर के साथ UPS Device भी होगा।

ups कम्प्यूटर का एक पार्ट होता है और आज के इस आर्टिकल में हम ups के बारे में पढ़ेंग कि यूपीएस का फूल फार्म क्या है (ups ka full form) ups kya hai, ups काम कैसे करता है 

आदि ऐसे और भी ups से रिलेटेड जानकारियां के बारे में पूरे बिस्तार से पढ़ेंग जिससे आपको ups full form in hindi और ups से रिलेटेड सभी प्रकार कि जानकारियां प्राप्त हो जाएगी।

ups full form in hindi | यूपीएस का फूल फार्म क्या है

ups ka full form या ups का पूरा नाम Uninterruptible Power supply है ups एक प्रकार का डिवाइस है जो बिजली यानी पावर को स्टोर करके रखता है यह डिवाइस कम्प्यूटर के साथ जुड़ा होता है 

जो कम्प्यूटर के बिजली चले जाने पर या power supply बंद होने पर ups में स्टोर बिजली व पावर सप्लाई कम्प्यूटर को देना सुरु कर देता है 

यूपीएस क्या है | ups kya hai 

ups एक डिवाइस है जो डायरेक्ट बिजली सप्लाई से जुड़ा होता है जिससे ups से हो कर पावर सप्लाई कंप्यूटर में जाता है जो कंप्यूटर का इस्तेमाल करते समय यूपीएस बिजली को कुछ मात्रा में स्टोर कर के रखता है 

यह स्टोर किया हुआ बिजली तब काम आता है जैसे मान लिजिए आप बिना ups के कम्प्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हो जिसमें आप कुछ जरूरी कार्य कर रहे कभी अचानक से बिजली चली जाए या 

पावर सप्लाई बंद होने से आपका कम्प्यूटर भी Off  हो जाएगा और आप जो कार्य कर रहे होंगे उसे फाइल में save करने का समय भी नहीं मिलता है 

और वो cut जाता है लेकिन अगर आप ups के साथ कम्प्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो अगर आप कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे और अचानक से बिजली चले जाने पर ups कम्प्यूटर को बंद होने नहीं देता क्योंकि 

ups में स्टोर बिजली से कुछ समयों तक कम्प्यूटर चलता है जिससे आप कम्प्यूटर में जिस कार्य को कर हो उसे फाइलों save कर के रख दें ताकि बाद में बिजली का पावर सप्लाई आने पर दोबारा काम कर सखे।  

Conclusion – UPS full form in hindi

इस आर्टिकल में हमने ups से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा जैसे कि ups full form in hindi, ups kay hai, आदि और भी ups से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़के ups full form in hindi और ups से संबंधित जानकारी प्राप्त हो गई होंगी अगर आप ups से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहता है तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment