बैंक का फुल फॉर्म क्या है और पूरी जानकारियां | Bank full form in hindi

Bank full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम Bank के बारे में पढ़ेंगे और बैंक के बारे में तो आप जानते ही होंगे शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो बैंक के बारे में न जानता हो बैंक की वजह से लोगों के जीवन में काफी सुविधाएं उपलब्ध होती है 

और अपने पैसे को बैंक में जमा कर के निश्चिंत हो जातें और उनका पैसा न चोरी होने का डर रहता है और न खोने का डर रहता है और बैंक में अपने पैसे रखने पर बैंक की तरफ से कुछ % ब्याज भी मिलते और पैसे की जरूरत होने पर जब चाहे तब बैंक से अपने पैसे निकाल सकते हैं 

और आज के समय में सब कुछ इंटरनेट से जुड़ गया है वैसे ही सभी बैंकें भी इंटरनेट से जुड़ गए हैं और आनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने बैंक के पैसे को आनलाइन अपने मोबाइल से ही लें देन कर सकते हैं और आज के समय ज्यादातर लोगों का बैंक में खाता खुला है 

और वह बैंक का इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन उनमें से बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिन्हें Bank full form in hindi नहीं पता होता है और क्या आपको भी bank का फुल फॉर्म नहीं पता  है

और उसके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में bank का फुल फॉर्म क्या है यह तो बताया ही गया है और साथ में bank से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में भी बताया गया है 

bank का फुल फॉर्म क्या है | bank full form in hindi  

Bank ka full form या Bank पूरा नाम कुल 4 शब्दों से मिलकर बना है जो बैंक का पुरा मतलब बता देता है 

B- Borrowing – उधार देना

A- Accepting – स्वीकार करना

N- Negotiating – बातचीत करना

K- keeping – अपने पास रखना  

इसे भी पढ़ें। 

TC का फुल फॉर्म क्या है

TA का फुल फॉर्म क्या है

JCB का फुल फॉर्म क्या है

PPM  का फुल फॉर्म क्या है

RCC का फुल फॉर्म क्या है

bank क्या है | bank kay hai 

बैंक एक सर्विस होता है जो लोगों को काफी सुविधाएं उपलब्ध कराता है और हर एक बैंक के अलग-अलग शाखाएं राज्यों के अलग-अलग शहरों के गांवों में खु upले होते हैं 

ताकि छोटे से छोटे गांव के लोग भी बैंक से जुड़ सके और बैंक का इस्तेमाल कर सकें दरसअल बैंक एक ऐसा स्थान होता है जहां लोग अपने धन को सुरक्षित जमा कर सकते हैं 

और जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं और बैंक में अपने पैसे ज्यादा समय तक रखने पर बैंक की तरफ से कुछ % ब्याज के पैसे भी मिलते हैं और इसके अलावा बैंक से लोन भी ले सकते हैं और भी बहुत सारी अन्य लाभ हैं जो बैंको में खाताधारकों को मिलते हैं

भारत में बैंक की शुरुआत कब हुआ | Bank History in India 

और अगर बात की जाए की भारत देश का सबसे पहला बैंक कौन था भारत का सबसे पहला Bank “बैंक ऑफ हिंदुस्तान” था, और इस बैंक की स्थापना सन् 1770 में हुआ था 

और फिर उसके बाद सन् 1786 में दूसरा बैंक “द जनरल बैंक ऑफ इंडिया” की शुरुआत हुई भारतीय स्टेट बैंक यह बैंक भी भारत का बहुत ही पुराना बैंक है और इस बैंक का शुरुआत 1806 में हुई था बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ

 बॉम्बे और बैंक ऑफ मद्रास, इन तीन बैंकों का विलय 1921 में इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया बैंक को बनाने के लिए हुआ था, जिसको बाद में सन 1955 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कर दिया गया।  

भारत में बैंक कितने प्रकार के होते हैं? 

बैंकों को 4 प्रकार में बाटा गया है: 

commercial bank – कमर्शियल बैंक 

small finance bank – स्मॉल फाइनेंस बैंक

payment bank – पेमेंट बैंक

Cooperative bank – कॉपरेटिव बैंक

commercial bank – 

कमर्शियल बैंक (commercial bank ) को पब्लिक सेक्टर के बैंकों और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों और साथ में विदेशी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के रूप में बाटा गया है वहीं, कॉपरेटिव बैंकों (Cooperative bank) को शहरी और ग्रामीण में बांटा गया है और इनके अलावा एक नया बैंक payment bank  है

बैंक से जुड़ी जरूरी जानकारियां

First bank in india | भारत का सबसे पहला बैंक कौन सा था?

बैंक ऑफ हिंदुस्तान सन 1770 में

First Private bank in India | भारत का सबसे पहला निजी बैंक कौन सा था?

नेंदुगदी बैंक

First Fireign Bank in India |भारत मे पहला विदेशी बैंक?

फ्रांस के कॉम्पटोइरे डी’एस्कोम्प्टे डी पेरिस

First bank to open branch outside India?

बैंक ऑफ इंडिया

First bank in india to introduce a?

एचएसबीसी बैंक

First bank started with indian capital?

पंजाब नेशनल बैंक

First bank to introduce internet banking in India?

आईसीआईसीआई बैंक

First Joint Stock Bank in India?

इलाहाबाद बैंक

First bank to introduced Credit Card in India?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

First Bank to introduce Mutual Fund?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

First bank to introduce Cheque system in India?

बंगाल बैंक

First cooperative bank in India?

Anyonya कोआपरेटिव बैंक

Largest bank in India?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 

FAQ – People also ask 

Q.1 सबसे पुराना बैंक कौन सा है? 

— State bank of india को सबसे पुराना बैंक कहा जाता है.

Q.2 SBI का पुराना नाम क्या है?  

— SBI बैंक का पुराना इम्पीरियल बैंक  था.

Q.3 SBI का मुख्यालय कहाँ है?  

— SBI का मुख्यालय mumbai में स्थित है.

Q.4 भारत का दूसरा बैंक कौन सा है?

— भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है एचडीएफसी बैंक हैं.

Conclusion – Bank full form in hindi

आज के इस आर्टिकल में हम सबने Bank के बारे में पूरे बिस्तार से पढ़ा जैसे कि bank kay hai, bank full form in hindi, भारत में बैंक की शुरुआत कब हुआ,

आदि और भी कुछ ऐसे Bank से संबंधित जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको

 Bank के बारे में पूरी जानकारियां अच्छे से प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप बैंक से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं Bank full form in hindi या bank से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment