Bsc full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम bsc और BSC meaning in Hindi के बारे में पढ़ेंग क्योंकि हर छात्र अपनी 12th की पढ़ाई पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन ग्रेजुएशन में 2 तरह के कोर्स होते हैं
1. B.A 2. BSc बहुत से छात्र B.A का कोर्स करते हैं तो बहुत से छात्र BSc का कोर्स करते हैं और अगर आप इन दोनों में से कोई एक कोर्स को करना चाहते हैं जैसे अगर आप B.A कोर्स को करना चाहते हैं
या फिर B.A कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो B.A kay hai इस आर्टिकल को पढ़ें या फिर आप BSc का कोर्स करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर बने रहे और इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इसमें हमने बताया है
कि BSc kay hai, BSc full form, BSc full form in hindi, BSc course की योग्यता,BSC meaning in Hindi, ऐसे जैसे और भी BSc से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियां इस आर्टिकल में दी गई है
BSc का फुल फार्म क्या है | BSc full form in hindi
BSc ka full form या BSc का पूरा नाम (Bachelor of science) होता है जिसे हिन्दी में “विज्ञान स्नातक” कहा जाता है BSc ग्रेजुएशन की पढ़ाई होती है जिसे 12th पास होने के बाद किया जाता है
इसे भी पढ़ें ।
BSc क्या है | BSc kay hai
बीएससी का फुल फॉर्म “Bachelor of science” होता है यह ग्रेजुएशन का कोर्स होता है जोकि 3 साल का कोर्स होता है ग्रेजुएशन का कोर्स करने के लिए छात्र को 12th में 60% से पास होना चाहिए ग्रेजुएशन में दो तरह के कोर्स की पढ़ाई होती है 1.B.A 2. BSc लेकिन जो छात्र 12th में Art से पास होते हैं
वह छात्र B.A कोर्स से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करते हैं क्योंकि B.A का कोर्स पढ़ाई के मामले में BSc कोर्स से थोड़ा आसान होता है लेकिन इन दोनों कोर्सेज से सारे छात्र अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करते हैं
BSc करने के लिए योग्यता
BSc का कोर्स करने के लिए आपको बहुत योग्यता की जरूरत नहीं है क्योंकि यह एक ग्रेजुएशन की पढ़ाई है
इसलिए बस आपको ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए उसमें ग्रेजुएशन के कालेजों में प्रवेश पाने के लिए बस आपको 12th में 60% से पास होना चाहिए
BSc करने में फीस कितना लगता है
BSc ग्रेजुएट कोर्स को गवर्मेंट कालेज एवं प्राइवेट कालेज इन दोनों से किया जा सकता है अगर आप प्राइवेट कालेज से BSc ग्रेजुएट कोर्स को करते हैं
तो वहीं गवर्मेंट कालेज के मुकाबले प्राइवेट कालेजों में फीस के पैसे थोड़े ज्यादा लगते हैं प्रतिवर्ष के फीस के पैसे 8 हजार रुपए से लेकर 12 हजार रुपए तक लगते हैं
और वहीं अगर बात की जाए गवर्मेंट कालेज की तो BSc ग्रेजुएट कोर्स को करने के लिए प्रतिवर्ष के 6 हजार रुपए से लेकर 9 हजार रुपए तक लगते हैं
हालांकि की यह बताये हुए फिस के पैसे एकदम सटीक नहीं है क्योंकि हर राज्यो के कालेजों के हिसाब से फीस के पैसे में थोड़ा कम या ज्यादा का अंतर हो सकता है
BSc में प्रवेश की प्रक्रिया
BSc में प्रवेश लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है इसके लिए किसी भी प्रकार के प्रवेश परीक्षा देने की जरूर नहीं होती है बस इंटर पास होना चाहिए फिर आप अपने यहां के गवर्मेंट कालेज या प्राइवेट कालेज
किसी भी कालेज में अपने हिसाब से प्रवेश ले सकते हैं लेकिन गवर्मेंट कालेज से BSc करने के बहुत से फायदे हैं और गवर्मेंट कालेज के डिग्री की वैल्यू भी बहुत होती है यह तो आप जानते ही होंगे।
BSc करने के बाद आपशन
BSc ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों के पास बहुत रास्ते खुल जाते हैं जैसे अगर आप चाहें तो PG यानी कि पोस्ट ग्रेजुएशन मतलब मास्टर डिग्री के लिए MSc की पढ़ाई कर सकते हैं
या अगर आप मास्टर डिग्री की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं टेक्निकल एजुकेशन करना चाहते हैं जैसे MBA, B.Tech तो यह भी कर सकते हैं या फिर अगर आप school teacher बनना बनना चाहते और टिचर की पढ़ाई करना चाहते हैं
तो B.ED और B.T.C जैसे कोर्सेज की पढ़ाई कर के टिचर की तैयारी कर सकते हैं लेकिन अगर आप BSc ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं job करना चाहते हैं निचे दिए गए इन क्षेत्रों में job कर सकते हैं
BSC के बाद रोजगार के क्षेत्र
Biotechnology Firms
Waste-water Plants
Testing Laboratories
Aquariums
Hospitals
Oil Industry
Research Firms
Chemical Industry
Food Institutes
Forest Services
Agriculture Industry
Health Care Providers
Educational Institutes
Forensic Crime Research
Industrial Laboratories
Space Research Institutes
Seed And Nursery Companies
Geological Survey Departments
Wildlife and Fishery Departments
Environmental Management and Conservation
Pharmaceuticals and Biotechnology Industry
बीएससी करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?
बीएससी की पढ़ाई करने के बाद ऐसी बहुत सी जॉब प्रोफाइल है जिस पर नौकरी कर सकते हैं ये रहे उन जॉब प्रोफाइलों के नाम
Lecturer
Doctor
Chemist
Pharmacist
Oceanographers
Plant Biochemist
Science Adviser
Cytologist
Taxonomist
Ecologist
Geneticist
Toxicologist
Marine Geologists
Dairy Technologist
Anaesthesiologist
Biology Researcher
Laboratory Technician
Clinical Research Specialist
FAQ – People also ask
Q.1 BSc full form in hindi?
— BSc ka full form hindi में विज्ञान स्नातक होता है.
Q.2 b.sc full form in english?
— b.sc ka full form English me Bachelor of science होता है.
Q.3 b.sc full form in medical?
— b.sc ka full form medical me Medical science होता है.
Conclusion – BSc full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हमने BSc के बारे में पढ़ा जैसे कि BSc kay hai, BSc ka full form, BSc full form in hindi, BSc course की योग्यता, BSc के बाद job के क्षेत्र, BSC meaning in Hindi, आदि और भी BSc से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें उम्मीद है
कि आपने भी इस आर्टिकल को सुरूआत से अंत पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पढ़ के BSc के बारे में अच्छे से जान गए होंगे अगर आप BSc से रिलेटेड और भी कुछ जानना चाहते हैं कोई सवाल पूछना चाहते हैं
तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं हमें आपकी मदद करने में बहुत खुशी होगी और हमारा BSc ka full form पे लिखा हुआ आर्टिकल आपको कैसा लगा यह भी कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।