PG full form in hindi – PG का नाम तो आपने सुना ही होगा अक्सर लोगों कहते सुना होगा कि जैसे मैं PG की पढ़ाई कर रहा हूं या प्रिंस PG कालेज में पढ़ता है
या फिर आपके रिश्तेदार या आपके गार्जियन भी आपको PG करने की राय देते होंगे और आप PG का नाम सुनकर कन्फ्यूजन हो जाते हैं कि पीजी क्या है
मैं आपको बता दूं कि PG का मतलब Post Graduation होता है जोकि मास्टर डिग्री होता है जिसे ग्रेजुएट के बाद किया जा सकता है
लेकिन पीजी का नाम या मतलब जान जाने से काम नहीं चलेगा आपको पीजी के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए PG और PG full form in hindi के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें इस आर्टिकल में PG से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में बताया गया है जैसे
कि PG kay hai, PG ka full form, Pg me addmission kaise le, जैसे और भी पीजी से संबंधित बहुत सारी जानकारियां इस आर्टिकल में बताई गई है ।
पीजी full form in hindi | PG full form in hindi
PG ka full form या PG का पूरा नाम Post Graduation है और पीजी का पूरा नाम हिन्दी में “पोस्ट ग्रेजुएशन” होता है
P – Post
G – Graduation
इसे भी पढ़ें।
पीजी कोर्स क्या है| PG kay hai
PG यानी Post Graduate एक तरह का मास्टर डिग्री होता है जोकि की किसी भी फिल्ड या सब्जेक्ट और ज्यादा ज्ञान हासिल करने के लिए मास्टर डिग्री किया जाता है जैसे कि B.A की पढ़ाई पूरी करने के बाद इसमें मास्टर डिग्री पाने के लिए की M.A की पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है
वहीं अगर B.Sc की पढ़ाई पूरी करने के बाद इसमें मास्टर डिग्री पाने के लिए M.Sc करनी पड़ती है अगर बात की जाए की पोस्ट ग्रेजुएट कितने साल का होता है तो पोस्ट ग्रेजुएट के कुछ कोर्सेज 2 साल के होते हैं तो कुछ कोर्सेज 3 साल के होते हैं लेकिन पोस्ट ग्रेजुएट के ज्यादा तर कोर्सेज 2 साल के ही होते हैं
PG को कौन-कौन कर सकता है
पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई वहीं छात्र कर सकते हैं जो छात्र ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं अगर पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करनी होगी आप जिस कोर्स से ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करते हैं उसी में मास्टर डिग्री पाने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं
जैसे अगर आप B.Sc से ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और मास्टर डिग्री पाना चाहते हैं तो M.Sc की पढ़ाई पूरा करना होगा जोकि 2 साल का कोर्स होता है B.Sc का मास्टर डिग्री यानी पोस्ट ग्रेजुएट M.Sc है और हर ग्रेजुएट कोर्स के अलग-अलग Post graduation यानी मास्टर डिग्री होते हैं
PG करने के लिए कितने परसेंट चाहिए?
PG यानी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने की आपको ग्रेजुएशन में कम से कम 45% प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए फिर उसके बाद आप PG कोर्स की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं
पीजी की फीस कितनी होती है?
वैसे तो पोस्ट ग्रेजुएट करने वाली बहुत सारी कोर्सेज है और हर एक की वैल्यू अलग-अलग हैं अगर बात की जाए M.A, M.Sc, M.Com, इन जैसे कोर्सेज की तो इनमें से कोई भी कोर्स अगर आप गवर्मेंट कालेज से करते हैं तो आपको बहुत कम फीस के पैसे देने पड़ते है 1 साल के लगभग 8-10 हजार रुपए।
वहीं इन कोर्सेज को आप अगर आप प्राइवेट कालेज से करने जाते हैं तो आपको फीस के पैसे देने पड़ते हैं 1 साल के लगभग 15-20 हजार रुपए। वहीं अगर Technical कोर्सेज की बात करें तो M.tech, M.C.A, इन जैसे कोर्सेज को करने जाते हैं तो ज्यादा फीस के पैसे लगते हैं क्योंकि यह कोर्सेज Technical कोर्सेज है
PG को कहा से करें
post graduation यानी मास्टर डिग्री का कोर्स गवर्मेंट कालेज या प्राइवेट कालेज कहीं से भी कर सकते हैं लेकिन प्राइवेट कालेज में मास्टर डिग्री का कोर्स करने में फीस के पैसे ज्यादा लगते हैं
इसलिए ज्यादा तर छात्र गवर्मेंट कालेज से ही अपनी मास्टर डिग्री की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं अगर गवर्मेंट कालेज में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करते हैं तो आपको फीस के पैसे कम लगते हैं
और गवर्मेंट कालेज की डिग्री की कितनी वैल्यू होती है यह तो आप जानते ही होंगे। अगर आप प्राइवेट कालेज से अपनी मास्टर डिग्री की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो मान्यता प्राप्त प्राइवेट कॉलेज से मास्टर डिग्री की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं वहीं बहुत से ऐसे प्राइवेट कालेज होते हैं जो गवर्मेंट विश्वविद्यालय से जुड़े होते हैं
PG Full Form in Hindi के अन्य फुल फॉर्म
PG- Petrolium Gas
PG- Plasma Glucose
PG- Pressure Gas
PG- Pattern Generator
PG- Petrol Generator
PG- Project Group
PG- Pressure Gauge
PG- Percutaneous Gastrostomy
PG- Professional Geologist
PG- Processing Gain
PG- Pin Gauge
PG- Proving Ground
PG- Prostaglandin
PG- Propylene Glycol
PG- Peer Group
PG- Proteoglycan
PG- Picogram
PG- Process Gas
PG- Pepsinogen
PG- Pyoderma Gangrenosum
PG- Projective Geometry
PG- Plasma Gun
PG- Phosphogypsum
PG- Protective Guideline
PG- Parity Game
PG- Pharmacopeia Germanica
PG- Public Group
PG- Play Group
FAQ – people also ask
Q.1 PG full form in hindi?
— PG ka full form hindi में पोस्ट ग्रेजुएशन होता है.
Q.2 पीजी कौन सी डिग्री होती है?
— पीजी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होती है जिसे ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद किया जाता है
Q.3 पीजी कितने साल का कोर्स होता है?
— पीजी का कोर्स दो साल का होता है.
Conclusion – PG full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हमने PG के बारे में बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा जैसे कि PG kay hai, PG full form in hindi, Pg को कौन-कौन कर सकता है , Post graduation कहा से करें,
इनके जैसे और भी PG से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में हमने पढ़ा और हमें उम्मीद है कि आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और PG यानी Post graduation के बारे में अच्छे से जान गए
होंगे अगर आप Post graduation से रिलेटेड और भी कुछ जानना चाहते हैं या फिर PG या PG full form in hindi कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं हमें आपकी मदद करने बहुत खुश होंगी।