जेसीबी (JCB) full form in hindi | जेसीबी का फुल फॉर्म क्या है


JCB full form – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम jcb और JCB ka full form के बारे में पढ़ेंगे JCB का नाम तो आपने सुना ही होगा और जानते भी होंगे कि जेसीबी क्या है अक्सर आपने देखा होगा जब कहीं भी कंट्रक्शन का कार्य होता है 

या कहीं खुदाई का कार्य होता है तब वहां जेसीबी का मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है दोस्तों जेसीबी एक बहुत ही पावरफुल मसीन होता है जो काफी ईंधन का खपत करता है और JCB पर हमेशा पिले रंग का इस्तेमाल किया जाता है 

JCB full form in hindi, इसे जेसीबी के नाम से तो हर कोई जानता है लेकिन उनमें से बहुत से लोगों को तो  जेसीबी का फुल फॉर्म क्या है यह पता नहीं होता है और वह लोग इसके बारे में जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करने लगते हैं तो इस आर्टिकल में हम जेसीबी और JCB full form के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ेंगे 

जेसीबी का फुल फॉर्म क्या है | जेसीबी (JCB) full form in hindi 

जेसीबी (JCB) का फुल फॉर्म “Joseph Cyril Bamford” होता है जिसे हिंदी में “जोसफ सायरिल बम्फोर्ड” के नाम से ही जाना जाता है लेकिन ज्यादातर लोग इसे JCB के नाम से जानते है और शॉर्ट कट नाम JCB ही इसका पहचान बन गया है 

जेसीबी (JCB) को देखने पर काफी बड़ी और डरावना लगता है जेसीबी दो प्रकार का होता हैं एक थोड़ा छोटा होता है तो दूसरा बहुत बड़ा आकार का होता है छोटे वाले जेसीबी का इस्तेमाल ज्यादातर गांव, देहात के इलाकों में एवं गड्ढा खोदने के लिए पुराने गिरे मकान को गिराने के लिए साफ करने के लिए एवं सड़के कंस्ट्रक्शन के कार्यों के लिए ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है 

और रही बात बड़ी जेसीबी मशीनों कि तो इसका मतलब ज्यादातर बड़ी-बड़ी कंपनियों में एवं खदानों को खोदने के लिए तथा कोयले, रेत आदि को ट्रैकों मे लोड करने के लिए खासतौर पर इस्तेमाल किया जाता है

जेसीबी (JCB) का इतिहास 

कंपनी के मालिक “जोसफ सायरिल बामफोर्ड” ने सन् 1945 में इस कंपनी कि शुरुआत की थी कंपनी का हेडक्वार्टर रोचेस्टर, स्टेफोर्डशिरे, यूनाइटेड किंगडम में स्थित है और यह कंपनी के वर्ल्ड के टॉप तीन सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर कंपनियों में आतीं हैं 

और इस कंपनी कि वार्षिक आय सन् 2012 के सर्वे के अनुसार £2.75 बिलियन डॉलर की थी और आज के समय में इस कंपनी कि वार्षिक आय काफी ज्यादा बढ़ गई है यह कंपनी 300 से भी ज्यादा वैरायटी के मशीनों का निर्माण करती है बनाती है और इस कंपनी के मशीनों को भारत सहित 150 से भी अधिक देशों में ट्रांसपोर्ट किया जाता है

 बेचा जाता है एवं इस कंपनी में सन् 1948 में पहली सफलता पूर्वक मशीन हाइड्रोलिक टिपिंग ट्रेलर को बनाया गया था और उस समय जोसफ सायरिल बामफोर्ड कंपनी में सिर्फ 6 कर्मचारी कार्य कर रहे थे जिनके द्वारा हाइड्रोलिक टिपिंग ट्रेलर को बनाया गया है जिसे उस समय के लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाने लगा 

क्योंकि यह बहुत कार्यशील साबित हो रहा थी और उसी प्रकार के मशीनों का इस्तेमाल करके काफी मजबूत और शक्तिशाली खुदाईकर्ता, खुदाई करने वाली मशीन को JCB का नाम दे दिया गया जिसे आज के समय में JCB के नाम से ही जाना जाता है 

जेसीबी (JCB) के कार्य 

जेसीबी (JCB) बहुत ही शक्तिशाली और प्रभावशाली मजबूत मशीन है जिसका इस्तेमाल बहुत से जगहों पर खासकर किया जाता है और जेसीबी इतना मजबूत और शक्तिशाली होता है कि बड़े बड़े इमारतों को बहुत ही आसानी से मिट्टी में ढ़ेर कर सकता है 

और इसका इस्तेमाल कंट्रक्शन के कार्यों में, पुराने सड़कों को टोड़ने में, कोयलों कि खुदाई करने में, मिट्टी कि खुदाई करने, पुराने गिरे मकान को गिराने के लिए साफ करने के लिए तथा कोयले, मिट्टी, रेट, आदि को ट्रैकों मे लोड करने के लिए आदि और भी अन्य जगहों पर अन्य कार्यों के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया जाता है 

जेसीबी (JCB) कंपनी के कुछ मशीनो के नाम 

  • Tractors 
  • Compactors
  • Generators
  • JCB phones
  • Excavators
  • Wheeled Loaders
  • Military vehicles
  • Skid Steer Loaders

Conclusion – जेसीबी (JCB) full form in hindi 

आज के इस आर्टिकल में हमने जेसीबी (JCB) के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ा जैसे कि जेसीबी full form in hindi, जेसीबी का इतिहास, जेसीबी के कार्य, आदि ऐसे और भी JCB से संबंधित

बहुत सारी जानकारियों के बारे में भी पढ़ा और हमें उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़के आपको जेसीबी (JCB) के बारे में पूरी जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी 

और अगर जेसीबी से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं या इससे रिलेटेड और भी कुछ जानना चाहते हैं या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment