जीएनएम का फुल फॉर्म एवं पूरी जानकारियां | GNM full form in hindi 2022

 

GNM full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम Gnm के बारे में पूरे बिस्तार से पढ़ेंग क्योंकि बहुत से ऐसे लोग जिन्हें जीएनएम के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं 

जो डाक्टरी की पढ़ाई करना चाहते हैं एवं डाक्टर बनना चाहते हैं लेकिन किसी कारण से वह डाक्टरी की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं लेकिन फिर भी वह मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तब उन्हें जीएनएम कोर्स के बारे में पता चलता है 

लेकिन उन्हें Gnm के बारे में कोई जानकारियां नहीं होती है और कुछ लोगों को तो जीएनएम का मतलब क्या होता है या जीएनएम का फुल फॉर्म क्या है यह भी पता नहीं होता है लेकिन किसी भी कोर्स की तैयारी करने से पहले या पढ़ाई करने से पहले एक बार उसके बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए ताकि बाद में 

किसी प्रकार कि समस्या ना हो इसलिए आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में हमने जीएनएम के बारे में पूरी जानकारियां दी हैं जैसे कि GNM Kay hai, GNM course details in hindi, GNM के लिए योग्यता, GNM कोर्स को कैसे करें, GNM कोर्स करने में फीस कितना लगता है ऐसे और भी जीएनएम कोर्स से संबंधित बहुत सारी जानकारियां दी गई है 

जीएनएम का फुल फॉर्म क्या है | GNM full form in hindi 

GNM ka full form या पूरा नाम “General Nursing Midwifery” होता है और Gnm को हिंदी में “जनरल नसिंग मिडवाइफरी” कहा जाता है 

G – General 

N – Nursing 

M – Midwifery  

इसे भी पढ़ें। 

Nurse का फुल फॉर्म क्या है एवं कैसे बनें 

MBBS का फुल फॉर्म क्या है एवं MBBS डाक्टर कैसे बनें

Science का फुल फॉर्म क्या है 

JIO का फुल फॉर्म क्या है

जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या है| Gnm course Kay hai 

जो लोग मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन वह किसी कारण से higher education नहीं कर सकते लेकिन फिर भी वह मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते तब उन लोगों के लिए सबसे अच्छा आप्सन रहता है 

जीएनएम कोर्स Gnm का पूरा नाम “General Nursing Midwifery” होता है जीएनएम एक प्रकार का Nursing डिप्लोमा कोर्स है जो पहले 3 साल का कोर्स होता था लेकिन अब यह कोर्स 3 साल 6 महीने का होता है इन 6 महीनों में internship होता है 

GNM कोर्स के लिए योग्यता 

gnm यानी (जनरल नसिंग मिडवाइफरी) के कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थियों को 12th पास होना चाहिए वो भी physics,chemistry,biology के विषयों के साथ 40%-50% से पास होना चाहिए लेकिन इसमें 

commerce या Art’s से पास हुए छात्र भी इस कोर्स को कर सकते हैं और अगर बात की जाए की अभ्यर्थियों कि आयु सीमा कितनी होनी चाहिए तो कम से कम 17 वर्ष की उम्र होनी चाहिए और अधिकतम 35 वर्ष से कम होनी चाहिए 

GNM कोर्स को कैसे करें 

आइए अब जानते हैं कि जीएनएम कोर्स को करने के लिए GNM कालेजों में प्रवेश कैसे मिलता है गवर्मेंट कालेजों में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार कि कोई प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं होती है 

अभ्यर्थियों के इंटर के मार्क्स के आधार पर प्रवेश दिया जाता है और कुछ बड़े प्राइवेट कालेजों में प्रवेश के लिए entrance exam आयोजित करतीं हैं और इस कोर्स को कालेजों में तीन तरह से प्रवेश होता है 

  • Merit List
  • Direct Admission 
  • Entrance exam  
  • Merit List के माध्यम से अभ्यर्थियों को उनके इंटर के मार्क्स के आधार पर Merit List तैयार करके अभ्यर्थियों ऐडमिशन की प्रक्रिया कि जाती है 
  • Direct Admission में अभ्यर्थियों को किसी भी List के आने का कोई इंतजार नहीं करना पड़ता है आपको जिस भी कालेज में प्रवेश लेना है उस कालेज में सभी डाक्यूमेंट्स के साथ Direct Admission हो जाता है 
  • Entrance exam ज्यादातर प्राइवेट कालेजों में आयोजित किया जाता है जिन भी अभ्यर्थियों के इंटर में कम माक्स आए हैं और जिनको गवर्मेंट कालेज में प्रवेश नहीं मिल पाया है वह अभ्यर्थी Entrance exam देकर प्राइवेट कालेजों में प्रवेश दे सकते हैं 

gnm ki fees kitni hai

GNM यानी कि जनरल नसिंग मिडवाइफरी की पढ़ाई करने में फीस कितना लगता है यह बताना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि हर एक जीएनएम कालेज में अलग-अलग फीस लगता है और जो कालेज जितनी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराती तो यह जाहिर सी बात है 
कि वह उतना ही ज्यादा फीस उन कालेजों में लगेगा लेकिन प्राइवेट कालेज के मुकाबले गवर्मेंट कालेज थोड़े पैसे तम लगते हैं लेकिन फिर भी फीस की बात की जाए तो लगभग 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए प्रति वर्ष के लगते हैं 

जीएनएम सिलेबस इन हिंदी 

जीएनएम की पढ़ाई करने में कुल 3 साल 6 महीने का समय लगता है और आइए अब इसके SYLLABUS के बारे में जानते हैं कि इसमें कौन-कौन सा SYLLABUS होता है

FIRST YEAR 

  • Anatomy & Physiology
  • Behavioral Science
  • Fundamentals of Nursing
  • Community Health Nursing I

SECOND YEAR 

  • Medical-Surgical Nursing I & II
  • Mental Health 
  • Psychiatric Nursing

THIRD YEAR 

  • Midwifery and Gynecology
  • community Health Nursing II
  • Pediatric Nursing

 जीएनएम (GNM) नर्सिंग के लिए प्रसिद्ध बुक्स और लेखक के नाम  

किताबों का नाम लेखकों का नाम
Anatomy, Physiology
and Microbiology
Kaarna Muni Sekhar
Community Health
Nursing
S. Bhagya Lakshmi
Psychology and
Sociology
K. Madhvi
Medical-Surgical
Nursing
P.M. Pratibha
Child Health
Nursing
S. Gomathi
GNM Midwifery
Case Book
Mrs. P. Lavanya
Community Health
Nursing
G. Gnanaprasune
Paediatric Nursing Gomathi 

भारत के प्रसिद्ध GNM कालेजों के नाम

  • GNM Government College in India
  • Christian Medical College (CMC) Vellore
  • Indira Gandhi Institute of Medical Sciences
  • IRT Perundurai Medical College, Perundurai
  • SRM Kanchipuram, Chennai
  • GNM Nursing Private Colleges in India
  • IIMT University
  • Era University
  • Sharda University
  • HML Group of Institutions
  • Noida International University
  • Hind Institute of Medical Sciences
  • Integral University
  • Rama University 
  • Christian Medical College (CMC), Ludhiana
  • Institute of Postgraduate Medical Education and Research (IPGMER), Kolkata
  • KIIT Bhubaneswar
  • Baba Farid University of Health Sciences, Faridkot
  • Government Medical College, Kozhikode
  • Government Medical College and Hospital, Chandigarh
  • RR Nursing Institutions
  • Maharajah’s Institute of Medical Sciences, Vizianagaram
  • TD Medical College, Alappuzha
  • St. John’s Medical College, Bangalore
  • Bankura Sammilani Medical College, Bankura 

Gnm की सैलरी कितनी होती है? | gnm full form salary

GNM कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी बड़े चिकित्सालय या हास्पितल में नौकरी मिलने के बाद सूरूआती के समय में आपको सालाना सैलरी 2.5 लाख रुपए से लेकर 3.5 लाख रुपए तक मिल सकता है और समय के experience अच्छा होने पर 7-8 लाख रुपए तक सैलरी मिल सकती हैं

GNM करने के बाद रोजगार के क्षेत्र 

जीएनएम कोर्स को करने के बाद अभ्यर्थियों के लिए काफी रोजगार के क्षेत्र खुल जाते हैं सरकारी एवं निजी इन दोनों नसिंग क्षेत्रों में आप अपना अच्छा कैरियर बना सकते हैं और आइए अब जानते हैं कि हस्पतालों में किन किन पदों नौकरी कर सकते हैं
  • उप नर्सिंग अधीक्षक
  • नर्सिंग पर्यवेक्षक
  • नर्सिंग के निदेशक
  • नर्सिंग अधीक्षक
  • नर्सिंग के शिक्षक
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स (CHN)
  • सैन्य नर्स
  • औद्योगिक नर्स
  • नर्सिंग सेवा प्रशासक।
  • विदेशों में नर्सिंग सेवा 

FAQ- People also ask 

Q-1 नर्सिंग फुल फॉर्म क्या है? 

–नर्सिंग का फुल फॉर्म General Nursing Midwifery होता है

Q-2 नर्स फुल फॉर्म इन हिंदी? 

Q-3 बीएससी नर्सिंग फुल फॉर्म?

–बीएससी नर्सिंग का फुल फॉर्म Bachelor of Science in Nursing होता है 

Q-4 gnm full form in marathi? 

–gnm ka full form marathi में जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी होता है

Q-5 gnm ki fees kitni hai? 

–जीएनएम कोर्स कि फीस कालेज के उपर डिपेंड करता है कि आप किस कालेज से जीएनएम कोर्स कि पढ़ाई करते हैं लेकिन फिर भी कोई भी कालेज हो ज्यादा से ज्यादा 50 हजार से 1 लाख रुपए लगते हैं

Q-6 gnm kitne saal ka hota hai? 

–जीएनएम कोर्स की पढ़ाई करने में कुल 3 साल 6 महीने का समय लगता है 

Conclusion- GNM full form in hindi

आज के इस आर्टिकल में हमने GNM कोर्स के बारे में पूरे बिस्तार से पढ़ा जैसे कि GNM Kay hai, GNM full form in hindi, GNM कोर्स के लिए योग्यता, GNM कोर्स को कैसे करें, gnm ki fees kitni hai ऐसे और भी Gnm से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा और हमें पूरी उम्मीद है 
कि आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पढ़ के आपको जीएनएम के बारे में अच्छे से जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी और अगर आप जीएनएम से रिलेटेड और भी कुछ जानना चाहते हैं या जीएनएम से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment