OTP full form in hindi – इस आर्टिकल में हम OTP और OTP full form के बारे में पढ़ेंगे आप लोगों ने तो OTP का नाम तो सुना ही होगा और इसके बारे में जानते भी होंगे कि इसका इस्तेमाल आनलाइन क्षेत्रों में किया जाता है
और आनलाइन क्षेत्र में ही OTP का बहुत ही इस्तेमाल किया जाता है और इसकी मदद से लोगों एवं लोगों का डाटा इंटरनेट पर सुरक्षित रहता है आनलाइन क्षेत्र में ऐसे बहुत से प्लेटफार्म है जहां OTP का मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है
और जितने भी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं उन सभी लोगों को कभी ना कभी तो OTP का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती ही होंगी लेकिन उनमें से बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिन्हें OTP के बारे में कुछ पता नहीं होता है
जैसे कि otp kay hai, OTP full form in hindi, OTP का मतलब क्या होता है आदि ऐसे और भी OTP से संबंधित सवाल हैं जो लोगों को नहीं पता होता है और क्या आपको भी OTP बारे पता नहीं है और आप भी OTP के बारे में जानना चाहते हैं
तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में OTP full form और OTP से संबंधित बहुत सारी जानकारियां दी गई जिसे पढ़कर आप OTP के बारे में पूरे बिस्तार से जान सकते हैं
OTP का फुल फॉर्म क्या है | OTP full form in hindi
OTP ka full form या OTP का पूरा नाम “One Time Password” होता है जिसका हिंदी मतलब होता है “सिर्फ एक बार इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड” ।
O – One
T – Time
P – Password
otp meaning in hindi
OTP क्या है | OTP Kay hai
OTP का मतलब “One Time Password” होता है बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल लोगों द्वारा भारी मात्रा में किया जाने लगा जिसके कारण सभी चीजें इंटरनेट पर digital होनी लगीं और
सभी बैंकें भी इंटरनेट से जुड़ने लगीं और पैसों का लेन-देन भी इंटरनेट के माध्यम से लोगों द्वारा ज्यादा मात्रा में किया जाने लगा और आनलाइन NetBanking, UPI, debit card, आदि
इन जैसों का इस्तेमाल आनलाइन करने से काफी चिंजो का डर बना रहता है जैसे किसी का भी अकाउंट हैक होने का रिस्क बना रहता है एवं अकाउंट से पैसा चोरी होने का भी डर बना होता है
तथा किसी का भी अकाउंट बिना उस व्यक्ति के परमिशन के कोई और ना इस्तेमाल कर पाए आदि ऐसे कारणों से OTP इस्तेमाल किया जाता है और OTP 4 से 6 अंकों का होता है जोकि नंबर में होता है
और OTP का SMS जब भी आता है तब वह अलग-अलग अंकों का होता है कभी भी एक जैसे अंकों का नहीं आता है और OTP कुछ ही समय के लिए बैद होता है लगभग 10 मिनट से लेकर 30 मिनट तक।
OTP कहा कहा यूज होता है
OTP एक बहुत ही अच्छा माध्यम है जिसके मदद से आनलाइन लोगों को और लोगों के डाटा को सुरक्षित रखने में काफी मदद मिलता है और आनलाइन हर प्लेटफार्म पर OTP का इस्तेमाल किया जाता है
जिसमें से कुछ ऐसे प्लेटफार्म है जहां बहुत ज्यादा OTP का इस्तेमाल किया जाता है और शायद OTP के बिना उन प्लेटफार्म का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकता है
- ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजैक्शन के दौरान OTP का जरूर पड़ता है जैसे ही आप आनलाइन अपने बैंक के पैसे को किसी दूसरे बैंक के एकाउंट में ट्रांसफर करते हैं तब बैंक के तरफ से registered मोबाइल नंबर पर conformation OTP भेजा जाता है कि क्या आप सच में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं और उस OTP को enter करने पर आपका पैसा ट्रांसफर हो जाता है
- सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्मों पर
OTP कैसे काम करता है
प्लेटफार्म कोई सा भी हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है OTP सब प्लेटफार्मों पर एक जैसे ही काम करता है इसका प्रोग्रामिंग एक जैसे ही किया गया होता है जैसे NetBanking में पैसा ट्रांसफर करने के लिए या पहली बार
अकाउंट verify करके प्रोफ़ाइल बनाने पर आपके registered मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है जो कि कुछ ही समय के लिए बैद होता है ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट से लेकर 30 मिनट के लिए बैद होता है
फिर उसके बाद उस OTP का कोई काम नहीं होता है फिर अगर आप जिस भी वेबसाइट या ऐप्स अपना अकाउंट बनाएं होते हैं उसमें से अपना अकाउंट log out करके फिर login करने पर automatic आपके registered मोबाइल नंबर पर नया OTP भेजा जाता है और उस नऐ OTP को enter करने पर आप अपने अकाउंट का इस्तेमाल दोबारा कर सकते हैं
ओटीपी के प्रकार
अब बहुत से लोगों के मन यह भी सवाल आता है कि OTP कैसा होता है एवं कितने प्रकार के होते हैं तो हम आपको बता दें कि OTP ज्यादातर दो तरह के होते हैं
1.Numeric OTP 2.Alphanumeric OTP लेकिन इन दोनों में से Numeric OTP का ही इस्तेमाल ज्यादातर किया जाता है जैसे कि
1.Numeric OTP -26453
2.Alphanumeric OTP – AHF 4573, A3H5W
ओटीपी के फायदे
OTP इस्तेमाल करने के तो बहुत सारे फायदे हैं और इसकी मदद से लगभग आधा से ज्यादा इंटरनेट सुरक्षित है और इंटरनेट पर लोग सिक्योरिली service का इस्तेमाल कर सकते हैं वैसे तो OTP के बहुत से फायदे एवं इस्तेमाल हैं उनमें से कुछ के बारे में जान लेते हैं
- सोशल मीडिया के अकाउंट को हमारे अलावा कोई और login या इस्तेमाल नहीं कर सकता है क्योंकि हमारे ही registered मोबाइल नंबर या email id पर OTP आता है
- और आनलाइन फ्राड होने से बचा जा सकता है
- और आनलाइन NetBanking, debit card, credit card, आदि का इस्तेमाल करने पर conformation OTP भेजा जाता है
OTP का इस्तेमाल क्यों क्यों किया जाता है?
FAQ – People also ask
Q.1 OTP full form in hindi?
Q.2 OTP full form in english?
Conclusion – OTP full form in hindi
इस आर्टिकल में हम सबने OTP के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ा जैसे कि OTP Kay hai, OTP full form in hindi, OTP कहा कहा यूज होता है, OTP कैसे काम करता है,
ओटीपी के प्रकार आदि ऐसे और भी OTP से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में अच्छे से पढ़ा और अच्छे से जाना और हमें पूरी उम्मीद है कि आपने भी इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा पढ़ा होगा
और इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़के आप OTP full form in hindi और OTP के बारे में जान गए होंगे और अगर आप OTP से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद