एमडीएच (MDH) का फुल फॉर्म क्या है | MDH full form in hindi



 

MDH का फुल फॉर्म क्या है | MDH full form in hindi

MDH full form in hindi – आज के इस आर्टिकल में हम एमडीएच के बारे में पढ़ेंग mdh का नाम तो आपने सुना ही होगा और टीवी देखने समय कभी ना कभी तो एमडीएच का विज्ञापन भी देखें होंगे क्योंकि टीवी और अखबारों में अक्सर mdh के मसालों का विज्ञापन आता रहता है 

और शायद आप लोगों में से तो कुछ लोग खाने में mdh मसालों का इस्तेमाल करते होंगे क्योंकि एमडीएच के मसाले भारत के साथ कई विदेशों में mdh के मसाले बहुत ही प्रसिद्ध है वो सब तो ठीक है लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिन्हें mdh ka full form, क्या है नहीं पता होता है और mdh का मालिक कौन है, 
एमडीएच की सुरूआत कैसे हुई इन सबके बारे मे कोई जानकारियां नहीं होती है क्या आप को भी इन सब के बारे में कोई जानकारियां और आप mdh full form hindi और एमडीएच से संबंधित जानकारियों के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें  

एमडीएच का फुल फॉर्म क्या है | MDH full form in hindi

mdh का फुल फॉर्म या फुल फॉर्म या पूरा नाम “Mahashian Di Hatti” है जिसका हिंदी भाषा में “महाशय दी हट्टी” कहा जाता है 
इसे भी पढ़ें।

एमडीएच का मालिक कौन है

अगर आप अखबार या टीवी पर एमडीएच मसालें के विज्ञापन को देखें होंगे तो उस MDH मसालें के विज्ञापन में अक्सर  एक बूढ़ा व्यक्ति दिखता है और एमडीएच के मसालों के पैकेट पर भी एक बूढ़े व्यक्ति का तस्वीर छपा होता है 
उस व्यक्ति का नाम Mahashay Dharam Pal Gualati है और यही बूढ़ा व्यक्ति एमडीएच मसालें कंपनी का CEO थे और तब इनकी सैलरी 25 करोड़ रुपए थी और एमडीएच के मसालों का विज्ञापन यह खुद ही करते थे 
लेकिन दुख की बात है कि Mahashay Dharam Pal Gualati अब हमारे बीच नहीं हैं 3 दिसम्बर 2020 हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई तब इनकी उम्र लगभग 98 साल की थी

MDH का मतलब क्या होता है 

अगर बात की जाए कि एमडीएच का मतलब क्या होता है तो दोस्तों एमडीएच एक मसालें बनाने वाली कंपनी बहुत सारे अलग-अलग वैरायटी के मसालों का निर्माण करती है एमडीएच एक बहुत ही बड़ी और प्रसिद्ध मसालों को कंपनी है जिसके मसाले भारत देश के साथ साथ कई अन्य देशों प्रसिद्ध है 
और एमडीएचंनमसालों कि कंपनी कि शुरुआत सन्  1948 में हुआ था और इस कंपनी के नाम Mahashay Dharam Pal Gualati इन्होंने ने ही लगन और कड़ी मेहनत के साथ किस कंपनी कि शुरुआत की और आज एमडीएच मसालों कि कंपनी को इस मुकाम पर खड़ी हैं 

MDH मसालें कि सुरूआत कब और कैसे हुई 

Mahashay Dharam Pal Gualati का जन्म सन् 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था और महाशय धर्मपाल गुलाटी के पिता का नाम chunni Lal Gulati था 
जो सोशल ऑर्गेनाइजेशन में काम करने के साथ साथ अपना खुद का मसालों का कंपनी चलाते थे जिसका नाम “MAHASHIAN DI HATTI PVT.LTD” Deggi mirch wale था और यह बात सच है 
कि महाशय धर्मपाल गुलाटी जी का मन बचपन से ही पढ़ाई में नहीं लगता था और इसी के कारण उन्होंने 5वी कक्षा में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दि और अपनी पढ़ाई छोड़ने के बाद अपने पिता के मसाले के कारोबार में हाथ बंटाने लगें और ऐसे ही धीरे धीरे समय बिताता गया और सन् 1947 में भारत की 
आज़ादी के बाद भारत देश और पाकिस्तान देश का बंटवारा होने के बाद महाशय धर्मपाल गुलाटी अपने पूरे परिवार के साथ सन् 1947 में ही भारत में आकर बस गए थे भारत में आने के बाद इनका मसालों का कारोबार बंद हो गया जिसके कारण  इनको और इसके परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था जिसके कारण नौकरी करने के लिए 
महाशय धर्मपाल गुलाटी दिल्ली चले आए लेकिन दिल्ली आने के बाद उन्हें नौकरी नहीं मिल रही थी फिर उसके बाद उन्होंने कुछ पैसे उधार लेकर एक तांगा खरीदा जिसे दिल्ली में ही सवारी ढोने के लिए इस्तेमाल करने लगे लेकिन इस काम से भी उन्हें उतना पैसा नहीं मिलता था कि वह अपने परिवार 
का खर्चा उठा पाए फीर उन्होने अपना पुराना मसालों का कारोबार सुरू करने का सोचा फिर सन् 1948 में करोल बाग के अंदर ही अपना मसालों का कारोबार एक छोटी सी झोपडी से आगे बढ़ाया और महाशय धर्मपाल गुलाटी जी को और उसके परिवार को पहले से ही मसालों के कारोबार का 
अनुभव होने के कारण उनका कारोबार तेजी से आगे बढ़ने लगा मसालों के कारोबार से कुछ पैसे जमा करने के बाद सन् 1953 में दिल्ली के चांदनी चौक में एक दुकान किराए पर लेकर अपना दुसरा मसालों का दुकान खोल ली और उसके बाद सन् 1959 में उन्होंने खुद की मसालों की फैक्ट्री (MDH) MAHASHIAN DI HATTI LIMITED  की 
सुरूआत की और महाशय धर्मपाल गुलाटी जी को मसालों के कारोबार की इतनी समझ हो चुकी थी कि उनकी MDH की कंपनी जल्द ही तेजी से चल पड़ा और MDH के मसाले भारत देश इस्तेमाल होने के साथ 100 से ज्यादा अन्य में export किया जानेे लगा ।  

FAQ – लोगों द्वारा पूछे गए अन्य सवाल 

Q-1 एमडीएच का मतलब क्या होता है? 

— एमडीएच का मतलब Mahashian Di Hatti होता है और यह मसालों को बनाने वाली बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी है

Q-2 एम डी एच मसाले का पूरा नाम क्या है?

— एम डी एच मसाले का पूरा नाम Mahashian Di Hatti है

Conclusion – mdh full form in hindi 

आज के इस आर्टिकल में हमने MDH ki full form और MDH से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पूरे बिस्तार से पढ़ा और हमें उम्मीद है कि आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पढ़ के mdh full form hindi,

और MDH के बारे में अच्छे से जान गए होंगे और अगर आप एमडीएच से संबंधित कुछ और जानना चाहते हैं या इससे संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद। 

Leave a Comment