NOC full form in hindi – इस आर्टिकल में हम NOC के बारे में पढ़ेंगे क्योंकि लोगों को अक्सर एनओसी के बारे में सुनने को मिलता लेकिन ज्यादातर लोग इसे नजर अंदाज कर देते हैं
और बहुत से लोगों को तो noc के बारे में कोई जानकारियां भी नहीं होती है लेकिन एनओसी एक कानूनी legal दस्तावेज है और यह बहुत ही जरूरी सार्टिफिकेट है
और इसके बारे हर व्यक्ति को अच्छे से जानना चाहिए और noc के बारे में अच्छे से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में हमने noc और एनओसी से संबंधित बहुत सारी जानकारियां दी गई है
जैसे कि NOC kay hai, NOC ka full form in hindi, NOC का सर्टिफिकेट, NOC सर्टिफिकेट के फायदे, आदि और भी NOC सर्टिफिकेट से संबंधित बहुत सारी जानकारियां दी गई है
एनओसी का फुल फॉर्म क्या है | NOC full form in hindi
NOC ka full form या पूरा नाम (No Objection Certificate) है और noc को हिंदी में “अनापत्ति प्रमाण पत्र” कहा जाता है
N – NO
O – Objection
C – Certificate
इसे भी पढ़ें ।
एनओसी क्या है | NOC kay hai
noc का मतलब “No Objection Certificate” होता है यह एक कानूनी legal दस्तावेज है एनओसी के दस्तावेज तब काम आते हैं जैसे मान लीजिए किसी व्यक्ति ने किसी बैंक से लोन लिया था और उसने लोन के सारे EMI बैंक में जमा कर दिया लेकिन उस व्यक्ति के पास क्या सबूत है
कि उसने बैंक के सारे लोन चुका दिया इसलिए किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी बैंक से लोन लेने के बाद बैंक को वापस लोन के सारे पैसे चुकाने के बाद उस बैंक के द्वारा एनओसी जारी करके उस व्यक्ति को दिया जाता है जिसमें यह जानकारियां दी गई होती हैं इस व्यक्ति ने लोन के सारे पैसे चुका दिए हैं
और noc सिर्फ बैंक के लिए ही नहीं बल्कि और भी बहुत से जगहों पर काम आते हैं जैसे कि मान लीजिए कि आप किसी व्यक्ति से second hand bike या फिर car खरीदते हैं तब भी आपको उस व्यक्ति से एनओसी डॉक्यूमेंट लेना चाहिए क्योंकि अगर वह व्यक्ति लोन लेकर EMI पर bike या car को लिया होगा तो एनओसी से यह पता चल जाता है कि उसने लोन लेकर EMI पर bike या car लिया है या नहीं और अगर लिया भी है तो क्या लोन की सारी EMI चुका दिया है
एनओसी (NOC) का सर्टिफिकेट
- जब आप किसी एक राज्य से किसी दूसरे राज्य में वाहन लेकर लम्बे समय तक रहने जातें हैं तब आपको RTO office से संपर्क करके एनओसी का सर्टिफिकेट बनवाना पड़ता है
- जब आप किसी भी कंपनी से या बैंक से लोन लेते हैं और लोन की सारी किस्त बैंक में जमा कर देते हैं तब आपको सबूत के तौर पर बैंक से NOC सर्टिफिकेट लेना चाहिए वैसे तो बैंकों के लोन कि सारी क़िस्तों को जमा करने के बाद बैंकों के द्वारा खुद से ही एनओसी का सर्टिफिकेट कस्टमरों दे दिया जाता है लेकिन अगर आपको बैंक कि तरफ से कोई NOC दस्तावेज नहीं दिया जाता है तो आप इसकी मांग जरूर करें।
- या फिर उदाहरण के तौर पर आप अपने घर के छट पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं और इससे आपके घर के अगल बगल के लोगों को आपके पड़ोसी को इससे कोई आपत्ती नहीं है तो इसके तौर पर आपको अपने पड़ोसियों से NOC बनवाना पड़ता है ताकि बाद में इससे कोई समस्या ना हो।
एनओसी कैसे बनता है?
- (NOC) के फॉर्म को आप परिवहन कार्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं इस फॉर्म को प्राप्त करने के लिए आपको व्यक्तिगत तथा वाहन से संबंधित जरूरी जानकारी परिवहन कार्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। आइए अब जानते हैं कि (NOC) के फॉर्म को बनवाने के लिए कौन कौन सी दस्तावेजों कि जरूर पढ़ती है
- वाहन के मालिक का फोटो।
- बिमा कि फोटो कापी।
- वाहन के मालिक के address की प्रूफ की फोटो कॉपी।
- मूल पंजीयन प्रमाणपत्र
- जिस जिले या राज्य में एनओसी चाहिए वहाँ के पते का प्रमाण की फोटो कॉपी।
- चालान रिपोर्ट जो आरटीओ कार्यालय से मिलेगा।
- आदि और भी कुछ डाक्यूमेंट्स है जो आपके राज्य के हिसाब से अलग-अलग रंग सकते हैं।
एनओसी (NOC) सर्टिफिकेट के फायदे
NOC के अन्य फुल फॉर्म
- No Objection Certificate
- Night Of Cats
- No Observed Cone
- No One Cares
- No Online Connection
- No Ordinary Coffee
- Nocturnal (Night)
- Non-Objective Certificate
- Non-Official Cover
- Non-Operational Cell
- Non-Overhead Cam
- Normally Open Contact
- North Oakland County, Michigan
- North Of Copenhagen
- North Oil Company
- Northern Oklahoma College
- Northern Old Carrier
- Northrop Grumman Corporation
- Not Otherwise Classed
- Not Our Citizen
- Nothing Only Color
- Notice Of Change
- Notice Of Commencement
- Notice Of Compliance
- Notice Of Coverage
- Notification Of Change
- Novosibirsk Oxford Collaboration
- Nursing Outcomes Classification
- Nantahala Outdoor Center
- Narcotics and Organized Crime
- National Occupation Classification
- National Occupational Classification
- National Occupational Code
- National Oil Corporation
- National Olympic Committee
- National Olympic Committee of Pakistan
- National Organic Coalition
- National Organizing Committee
- Nature Of Connection
- Neighborhoods Organizing for Change
- Network Of Centers
- Network Operating Center
- Network Operation Centre
- Network Operations Center
- Networks Operation Center
- Next Oil Change
- Next Origin Cancelled
- Nigeria Olympic Committee
FAQ – people also ask
Q.1 NOC full form in hindi?
Q.2 NOC का पूर्ण नाम क्या है?
—NOC का पूरा नाम अनापत्ति प्रमाण पत्र होता है
Q.3 noc full form in gujarati?