RCC kay hai, RCC full form, आरसीसी का फुल फॉर्म क्या है, RCC के बारे में जानकारी आदि
क्या आप भी ऐसे सवालों को इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं और rcc के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में हमने RCC full form के बारे
बताया है और साथ में RCC से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में भी बताया है तो इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा पढ़ें
आरसीसी का फुल फॉर्म क्या है | RCC full form in hindi
RCC full form या RCC का पूरा नाम “REINFORCED CEMENT CONCRETE” होता है और rcc को हिंदी में “रेन्फोसेंड सीमेंट कंक्रीट” कहा जाता है
आरसीसी क्या होता है | rcc Meaning
आइए जानते हैं कि RCC मतलब क्या होता है RCC किसे कहा जाता है बालू, सीमेंट, कंक्रीट, पानी आदि इन जैसे इन सभी के मिश्रण को ही आरसीसी कहा जाता है वैसे आरसीसी मुख्य रूप से ज्यादातर इमारतों की छतों को ढालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
जिसमें पहले इमारत के छत पर लोहे के पतले पतले छड़ों से जाली बनाने के बाद बालू, सीमेंट, कंक्रीट, पानी आदि का मिश्रण तैयार करने के बाद इमरान की छत ढ़ालते है RCC का इस्तेमाल किया हुआ इमारत बहुत ही मजबूत होता है आपने शहरों में तो बड़ी बड़ी इमारतों को तो देखा ही होगा कितनी मजबूती से बने होते हैं लेकिन आरसीसी का इस्तेमाल सिर्फ इमारतों को बनाने में ही नहीं है
बल्कि इसका इस्तेमाल बहुत से जगहों पर किया जाता है आपने बड़े बड़े ब्रिजो को देखते ही होंगे और ब्रिजे भी RCC से ही बने होते है लेकिन ब्रिजों को बनाने सिर्फ RCC का होना काभी नहीं है इसके और भी जरूरी सामानों की जरूरत पड़ती है
RCC का इस्तेमाल कहा किया जाता है
आरसीसी बहुत ही फायदेमंद है इसका इस्तेमाल करने से बहुत ही मजबूती मिलती है और वह बहुत ही लम्बे समय तक चलता है इसी के कारण आरसीसी का इस्तेमाल बहुत से जगहों पर किया जाता है जैसे कि
- घरों की छतों पर ढ़लाई के लिए एवं बड़ी बड़ी इमारतों को बनाने में RCC का इस्तेमाल किया जाता है
- सरकार के द्वारा यातायात के लिए सड़कें भी RCC के इस्तेमाल से बनाए जाते
- बड़े बड़े ब्रिज एवं डैम भी RCC के इस्तेमाल से बनाए जाते हैं
- और नालें नालियां भी RCC के इस्तेमाल से बनाए जाते हैं
RCC के इस्तेमाल करने से फायदे
आरसीसी के बारे में हमने इतना कुछ तो जान लिया लेकिन आइए अब जानते हैं इसके फायदे क्या क्या है आरसीसी का इस्तेमाल करने से बहुत ही मजबूती मिलती है और वह काफी लम्बे समय तक चलता है
और आरसीसी के बने स्थान पर किसी भी प्रकार कि भार को लेने के लिए क्षमता होता है और RCC के उपयोग में आने वाले सभी materials market में आसानी से मिल जाते हैं
आरसीसी का इतिहास
सबसे पहले आरसीसी का इस्तेमाल सन् 1853 में किया गया था जो फ्रांस देश कोइग्नेट नाम के कुछ लोगों के साथ मिलकर पेरिस में 4 मंजिला इमारत को बनाने में RCC का इस्तेमाल करके उस चार मंजिला इमारत को बनाया था
फिर उसके बाद विलियम बी नाम के व्यक्ति ने आरसीसी का इस्तेमाल करके 2 मंजिला इमारत का निर्माण कराया फिर उसके बाद धीरे-धीरे समय बीतता गया है फिर लोगों द्वारा RCC का इस्तेमाल करते करते आज के समय में सभी जगहों पर RCC का इस्तेमाल किया जाता है
conclusion – Rcc full form in hindi
आज के इस आर्टिकल में हमने RCC के बारे में पढ़ा जैसे कि RCC kya hai, RCC ka full form, RCC का इस्तेमाल कहा किया जाता है, RCC के इस्तेमाल करने से फायदे, ऐसे और भी RCC से रिलेटेड बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा और हमें उम्मीद है
कि आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पढ़ के आपको RCC के बारे में पूरी जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी अगर आप RCC के बारे में और भी कुछ जानना चाहते हैं या इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद।