आईटीआई का फुल फार्म क्या है | ITI full form in hindi

 

ITI full form in hindi – इस आर्टिकल में हम iti course और ITI full form के बारे में जानेंगे क्योंकि बहुत से ऐसे स्टूडेंट होते हैं जो कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बारे कोई कोर्स करना चाहते हैं जिसे करने के बाद आसानी से नौकरी मिल जाए तब उन्हें  iti के बारे में पता है

कि यह एक अच्छा Industrial कोर्स है और इसे करने के बाद आसानी नौकरी मिल सकती है लेकिन उन लोगों को iti के बारे में बहुत ज्यादा जानकारियां नहीं होती है 

आइटीआई कोर्स को कैसे करें, इसमें कौन-कौन से कोर्स है आदि अगर आप भी उन लोगों में से हैं और आपको भी आईटीआई फुल फॉर्म 2022 date के बारे में कुछ खास जानकारियां पता नहीं है 

तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इसमें हमने बताया है कि ITI Kay hai, ITI full form in hindi, iti me addmission kaise le, iti me kon kon se course hai, आदि और भी iti से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है 

आईटीआई का फुल फार्म क्या है | ITI full form in hindi

 ITI ka full form या पूरा नाम “Industrial Training Institute”  होता है और इसे हिन्दी में “औद्योगिक  प्रशिक्षण संस्थान” कहां  जाता है  

I – Industrial 

T – Training

I – Institute  

इसे भी पढ़ें। 

TC का फुल फॉर्म क्या है 

PG का फुल फॉर्म क्या है

MA का फुल फॉर्म क्या है

DCA का फुल फॉर्म क्या है

आईटीआई इन हिंदी मीनिंग 

बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें आईटीआई इन हिंदी मीनिंग नहीं पता होता है और वह आईटीआई इन हिंदी मीनिंग के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि ITI का मतलब औद्योगिक  प्रशिक्षण संस्थान होता है 
जहां अभ्यर्थियों को industrial work के बारे में सम्पूर्ण ज्ञान दिया जाता है और industrial work के बारे में सिखाया जाता है और पूरी तरह से Training दि जाती है जिसके बाद बहुत ही आसानी से अभ्यर्थियों को किसी भी कंपनी में नौकरी मिल जाती है

आईटीआई क्या है | ITI Kay hai 

ITI एक Industrial कोर्स है इस कोर्स को कक्षा 8 से 12 तक के छात्र कर सकते हैं लेकिन इस कोर्स को करने वाले छात्र की उम्र 14 साल से ज्यादा होनी चाहिए। ITI 1-2 साल का कोर्स होता है इस कोर्स में किताबी ज्ञान कम और प्रैक्टिकल ज्ञान ज्यादा दिया जाता है 

 क्योंकि इस कोर्स में ज्यादा तर industrial कोर्सेज है इसलिए इस कोर्स में प्रैक्टिकल industrial level के काम सिखाये जाते है ताकि इस कोर्स को पूरा करने के बाद किसी भी कम्पनी में आसानी से नौकरी मिल जाए 

आईटीआई का कोर्स कितने साल का होता है? | ITI course duration 

जो छात्र ITI करना चाहते हैं या ITI Institute में प्रवेश लेना चाहते हैं तो उन छात्रों के यह सवाल आता है कि ITI का कोर्स कितने साल का होता है या ITI कि पढ़ाई पूरी करने में कितना समय लगता है तो यह कोर्स के उपर डिपेंड करता है क्योंकि ITI में सिर्फ एक कोर्स नहीं होता है 

ब्लिक इसमें बहुत सारे कोर्स होते हैं जैसे कुछ कोर्स होते हैं जो 6 महीने के होते हैं तो कुछ कोर्स 9 महीने के होते हैं तो कुछ कोर्स 1 साल के होते हैं तो वहीं कुछ कोर्स 2 साल के होते हैं लेकिन ITI में ज्यादातर कोर्स 2 साल के होते हैं क्योंकि दो साल के कोर्स को करने में ज्यादा Benifit होता है 

ITI के लिए योग्यता 

ITI कोर्स को करने के लिए योग्यता की बात की जाए तो इसमें बहुत योग्यता कि कोई खास requirement नहीं है बस 10th पास कोई भी अभ्यर्थी इस कोर्स के लिए legible है और वह ITI कोर्स को कर सकता है 

और अगर बात की जाए आयु सीमा की तो इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा कम से कम 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

ITI course में प्रवेश लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट 

यह तो आप जानते ही होंगे कि किसी दूसरे institute या college में प्रवेश लेने के लिए बहुत सारे डॉक्यूमेंट लगते हैं वैसे ही ITI course में प्रवेश लेने के लिए भी जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं तो आइए जानते ITI में प्रवेश लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं 

  • Class 8th/10th/12th/ के Marksheet एवं certificate लगेंगे। 
  • Result या merit list जैसे documents
  • यदि आप ITI का entrance exam दिए हैं तो उसका admit Card भी लगेगा यदि exam नहीं दिए हैं तो कोई बात नहीं
  •  Transfer certificate भी लगेगा जिसे ( T.C ) भी कहा जाता है 
  • Category certificate भी लगेगा 
  • Identity proof में Voter ID card, Aadhar Card, और Driving Licence जैसे documents भी लगेगे।
  • institute के ओर से कुछ और documents मांगे जा सकते। 

ITI में क्या पढ़ाया एवं सिखाया जाता है 

ITI एक तरह का Industrial कोर्स है और इसके नाम से ही लग रहा है कि यह Industrial से जुड़ा हुआ है और इसके ज्यादा तर कोर्स Industrial कार्य वाले ही होते हैं आइए कुछ कोर्सों के नाम जानते हैं 

जैसे fitter, plumber, wireman, electrician, mechanic, etc 30 से भी ज्यादा कोर्स सामिल है आइटीआई कोर्स में थ्योरी,, पढ़या जाता है पढ़ाने के साथ आप जो कोर्स कर रहे हैं 

उससे संबंधित industrial level का प्रैक्टिकली कार्य सिखाया जाता है एक तरफ से आप जिस कोर्स को कर रहे हैं उसी कोर्स के काम की ट्रेनिंग दी जाती है 

ITI में कौन-कौन से कोर्स होते हैं

वैसे तो ITI में बहुत सारे कोर्स है लगभग 30 से भी ज्यादा कोर्से है अब यह तो ITI करने वाले छात्र के उपर है कि वह कौन-सा कोर्स करना चाहता है 

लेकिन अगर आप 10th या 12th के marksheet के आधार पर ITI में प्रवेश लेते हैं तभी अपने मन मुताबिक किसी भी कोस को कर सकते हैं 

वहीं अगर आप 8th marksheet के आधार पर प्रवेश लेते हैं तब आप  अपने मन मुताबिक किसी भी कोर्स को नहीं कर सकते हैं क्योंकि 8th तक पढ़ें छात्रों के लिए कुछ ही कोर्स होते हैं 

और उन्हीं में से किसी एक कोर्स को करना होता है आइए अब उन कोर्सों के नामों को जानते हैं जो कक्षा 8th/10th/12th को करने के बाद किया जा सकता है 

10th/12th के बाद ITI में करने वाले कोर्स

Name of the Course Stream Duration
Tool & Die Maker Engineering Engineering 3 years
Draughtsman (Mechanical) Engineering Engineering 2 years
Diesel Mechanic Engineering Engineering 1 year
Draughtsman (Civil) Engineering Engineering 2 years
Pump Operator Engineering 1 year
Fitter Engineering Engineering 2 years
Motor Driving-cum-Mechanic Engineering Engineering 1 year
Turner Engineering Engineering 2 years
Dress Making Non-engineering 1 year
Manufacture Foot Wear Non-engineering 1 year
Information Technology & E.S.M. Engineering Engineering 2 years
Secretarial Practice Non-engineering 1 year
Machinist Engineering Engineering 1 year
Hair & Skin Care Non-engineering 1 year
Refrigeration Engineering Engineering 2 years
Fruit & Vegetable Processing Non-engineering 1 year
Mech. Instrument Engineering Engineering 2 years
Bleaching & Dyeing Calico Print Non-engineering 1 year
Electrician Engineering Engineering 2 years
Letter Press Machine Mender Non-engineering 1 year
Commercial Art Non-engineering 1 year
Leather Goods Maker Non-engineering 1 year
Mechanic Motor Vehicle Engineering Engineering 2 years
Hand Compositor Non-engineering 1 year
Mechanic Radio & T.V. Engineering Engineering 2 years
Mechanic Electronics Engineering Engineering 2 years
Surveyor Engineering Engineering 2 years
Foundry Man Engineering Engineering 1 year
Sheet Metal Worker Engineering Engineering 1 year

 

8th के बाद ITI में करने वाले कोर्स

Name of the Course

Stream Duration
Weaving of Fancy Fabric Non-engineering 1 year
Wireman Engineering Engineering 2 years
Cutting & Sewing Non-engineering 1 year
Pattern Maker Engineering Engineering 2 years
Plumber Engineering Engineering 1 year
Welder (Gas & Electric) Engineering Engineering 1 year
Book Binder Non-engineering 1 year
Carpenter Engineering Engineering 1 year
Embroidery & Needle Worker Non-engineering 1 year
Mechanic Tractor Non-engineering 1 year

 भारत के Top ITI प्रसिद्ध कालेज 

  • Industrial Training Institute Delhi
  • Malwa Industrial Training Centre
  • Baba Kharak Singh Baba Darshan Singh ITI
  • Government ITI Patiala
  • Industrial Training Institute Delhi
  • Malwa Industrial Training Centre
  • Baba Kharak Singh Baba Darshan Singh ITI
  • Sandipani Private ITI. Bilaspur
  • Government ITI, Narshipatanam
  • Government industrial training Institute, Nagapattinam
  • Buddha ITI, Gaya
  • Women’s Industrial Training Institute, Ahmednagar
  • Srimati Techno Institute, Kolkata
  • Raghukul private Training Institute, Jaipur
  • Shivalik ITC, Yamuna Nagar
  • Industrial Training Institute, Bhavnagar
  • Government Industrial Training Institute, Jind

आईटीआई की फीस कितनी है?| आईटीआई फीस

ITI कोर्स प्राइवेट कालेज या गवर्मेंट कालेज किसी भी कालेज में किया जा सकता है अगर आप गवर्मेंट कालेज में प्रवेश लेते हैं 

तो आपको आईटीआई फीस के लिए 1 साल के लगभग 10 से 15 हजार रूपए देने होते हैं वहीं आप किसी प्राइवेट कालेज में प्रवेश लेते हैं तो आपको फीस के लिए बहुत ज्यादा पैसे लगते हैं 

1 साल के लगभग 15 से 20 हजार रुपए या इससे अधिक भी पैसे लगते हैं इसलिए ज्यादा तर छात्राएं अपना एडमिशन गवर्मेंट कालेज से कराना चाहते हैं गवर्मेंट कालेज से ITI करने के बहुत सारे फायदे हैं 

ITI course में addmission कैसे कराए 

ITI के प्राइवेट कालेज या गवर्मेंट कालेज किसी भी कालेज में ITI course किया जा सकता है अगर आप प्राइवेट कालेज में एडमिशन कराने जाते हैं 

तो बहुत ही आसानी से एडमिशन हो जाता है लेकिन फीस के पैसे ज्यादा लगते हैं अगर आप गवर्मेंट कालेज में प्रवेश लेना चाहते हैं 

तो इसके लिए आपको ITI ka entrance exam देना पड़ेगा ITI ka entrance exam जून जुलाई के महीने में राज्य सरकार के अंतर्गत आयोजित किया जाता है ITI ke entrance exam पूरा होने के बाद 

counselling  किया जाता है उसके बाद अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को उनके अंक के आधार पर उन्हें अच्छे गवर्मेंट कालेज में प्रवेश दिया जाता है  

FAQ – People also ask 

Q.1 ITI full form in hindi?

— ITI ka full form hindi में औद्योगिक  प्रशिक्षण संस्थान होता है.

Q.2 ITI full form in marathi?

— ITI ka full form Marathi में औद्योगिक  प्शिक्षण संस्थान होता है.

conclusion – ITI full form in hindi

इस आर्टिकल में हमने ITI से संबंधित बहुत सारी जानकारियों के बारे में पढ़ा जैसे कि ITI Kay hai, ITI full form in hindi

ITI में कौन-कौन से कोर्स होते हैं, ITI course में addmission कैसे कराए, और भी ITI से संबंधित बहुत सारी जानकारियां दि गई है 

और हमें उम्मीद की इस आर्टिकल को आपने पूरा पढ़ा होगा और आपको ITI के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होंगी अगर 

आप ITI course या ITI full form in hindi के बारे में और भी कुछ जानना चाहते हैं या ITI full form से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं हमें आपकी मदद करने में बहुत खुशी होगी।

Leave a Comment